बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि समूह ने एक और बड़ी सफलता अपने नाम की है। मंगलवार को बाबा रामदेव ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 में 30 हजार करोड़ रुपये का टर्नओवर किया। 16,318 करोड़ रुपये का रेवन्यू कलेक्शन रुचि सोया की तरफ से किया गया है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 681 करोड़ रुपये रहा। जोकि पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 24.4% अधिक है। पतंजलि समूह अगले 3 से 4 साल में रुचि सोया को कर्ज मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है।
इस कंपनी के शेयर में लगे एक लाख रुपये आज बन गए 75.45 करोड़, धैर्य रखने वाले निवेशक हुए करोड़पति
वित्त वर्ष 2021 में पतंजलि आयुर्वेद ने 9,783.81 करोड़ रुपये, पतंजलि बिस्कुट ने 650 करोड़ रुपये, दिव्य फार्मेसी ने 850 करोड़ रुपये, पतंजलि एग्रो ने 1600 करोड़ रुपये, पतंजलि परिवहन ने 548 और पतंजलि ग्रामोद्योग ने 396 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया। पतंजलि का इस तरह से पूरा रेवन्यू 14,000 करोड़ रुपये हो जाता है। जिसमें रुचि सोया का रेवन्यू शामिल नहीं है। पतंजलि ने करीब 14% की ग्रोथ दर्ज की।
घाटे में चल रही रही रुचि सोया बहुत जल्द FPO के जरिए 4300 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। साथ ही उन्होंने पतंजलि आयुर्वेद के लिस्टिंग को लेकर भी संकेत दिए हैं। अगले 5 साल की अपनी प्लानिंग पर बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि 5, 000 से 10,000 रूपये रिसर्च और एग्रीकल्चर में लगाएंगे।
महंगाई ने याद दिला दिया आटा-चावल-दाल के भाव, 7 महीने से तेल में जल रही कमाई, दूध की कीमतों ने परेशानी और बढ़ाई
Source link