बार-बार अनदेखी से टूटा Kuldeep Yadav का दिल, दुखी होकर अब बयां किया दर्द

0
12
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को इसी महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भिड़ना है. इस बड़े मुकाबले से पहले 2 जून को टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच गई थी. इस मैच के बाद टीम इंडिया 5 मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का सामना करेगी. इस पूरे दौरे के लिए स्टार लेग स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम में जगह नहीं मिली.

दुखी हुए कुलदीप यादव

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) इस बात से दुखी हैं कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया लेकिन कुलदीप को आने वाले श्रीलंका दौरे के लिए टीम में चुने जाने की उम्मीद है. कुलदीप ने कहा, ‘मैं दुखी हूं कि टीम में मेरा चयन नहीं हुआ क्योंकि मैं टीम की जीत में योगदान देना चाहता था. ऐसा होता है और आप दुखी भी होते हैं लेकिन इसी वक्त आपको अगले अवसर के लिए तैयार रहना होता है.’

श्रीलंका दौरे पर जाने की है उम्मीद

कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने इंडिया न्यूज से कहा, ‘मैं इंग्लैंड नहीं जा पाया लेकिन मुझे श्रीलंका दौरे पर जाने की उम्मीद है. क्रिकेट होते रहना चाहिए. जिस खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिलती है वो दुखी होता है. सभी लोग टीम में रहना चाहते हैं लेकिन कई बार स्थिति ऐसी हो जाती है कि आपको टीम से बाहर रहना पड़ता है.’

WTC में है जीत की उम्मीद 

भारत को 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेलना है. इसके बाद उसे चार अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने कहा, ‘पिछले तीन-चार साल में हमने जिस तरह का क्रिकेट खेला है उससे टीम में सकारात्मक माहौल बना. विदेशी दौरों पर भी हमें घर जैसा लगता है. जिस तरह टीम ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन किया है, मुझे लगता है कि हम जीतेंगे.’



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here