बार-बार आने वाली अनचाही कॉल्स ने कर दिया है परेशान, ऐसे करें इन्हें इग्नोर

0
2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

आपके स्मार्टफोन पर स्पैम कॉल्स जरूर आती होंगी. कभी कम तो कभी इतनी ज्यादा की आप परेशान होकर महत्वपूर्ण कॉल्स को भी अनदेखा कर दें. कई बार कुछ जरूरी काम करते वक्त या फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताते वक्त भी ये कॉल्स आई होंगी.


अधिकांश लोग इन कॉल्स से परेशान होकर फोन को फ्लाइट मोड पर डाल देते हैं. लेकिन यह काम हमेशा नहीं किया जा सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिनके जरिए आप फोन को एयरप्लेन मोड पर डाले वगैर भी इन कॉल्स को इग्नोर कर सकते हैं. 


पहला विकल्प


कुछ समय के लिए अगर आप कॉल्स रिसीव नहीं करना चाहते हैं तो इसके लिए आप कॉल्स को फॉरवर्ड कर सकते हैं.



  • सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में कॉल के ऑप्शन पर जाएं.

  • यहां आपको Call Forwarding ऑप्शन मिलेगा.

  • Call Forwarding पर क्लिक करें.

  • आपको ‘Always Forward’, ‘Forward When Busy’ और ‘Forward When Unanswered’ ये तीन ऑप्शन मिलेंगे.

  • इन तीनों में से किसी एक को सिलेक्ट करें.

  • अब आपको एक अल्टरनेटिव नंबर एंटर करना होगा.

  • आप ऐसा नंबर डाल सकते हैं जो कि स्विच ऑफ हो या फिर उपयोग में ही न हो.

  • नंबर डालने के इसे इनेबल कर दें.

  • इसके बाद कोई कॉल आपको परेशान नहीं करेगी.


दूसरे विकल्प



  • फोन की सेटिंग्स में साउंड पर क्लिक करें.

  • यहां आपको Do Not Disturb का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक कर दें.

  • Do Not Disturb में दिए गए allow repeat callers को ऑन करें.

  • इसके बाद आपको कॉल्स परेशान नहीं करेंगी.


यह भी पढ़ें: 


Headphone, Earbuds or Earphone खरीदने का है प्लान, तो इन बातों पर जरूर दें ध्यान


अगर जल्दी खत्म हो जाती है आपके फोन की बैटरी, तो इन तरीकों से बढ़ाएं बैटरी लाइफ



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here