बालों को झड़ने से रोकने के लिए लगाएं घर पर बना दही का हेयर मास्क

0
19
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

बारिश का मौसम आते ही बाल झड़ने की समस्या से हर कोई परेशान रहता है. जिससे बात करो वही बालों को झड़ने से रोकने के उपाय पूछ रहा होता है. बारिश के मौसम में बालों में चिपचिपाहट और पसीने से बालों के झड़ने की समस्या ज्यादा बढ़ जाती है. इसके अलावा आजकल की लाइफस्टाइल और प्रदूषण का असर भी बालों पर पड़ रहा है. आजकल काफी कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लगते हैं या डैंड्रफ से परेशान रहते हैं. इसके पीछे की बड़ी वजह ज्यादा केमिकल का इस्तेमाल करना और खान पान में आने वाला बदलाव भी है. ऐसे में बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं. आज हम आपको दही से बने हेयर पैक के बारे में बता रहे हैं. इसे लगाने से बालों का झड़ना और सफेद होने की समस्या काफी कम हो जाएगी. बालों पर दही को पैक लगाने से रूसी भी खत्म हो जाती है. जानते हैं कैसे बनाएं दही से हेयर मास्क.

बालों के लिए दही क्यों है फायदेमंद
दही में काफी मात्रा में प्रोटीन होता है जो बालों के लिए फायदेमंद होता है. दही में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जिससे सिर में होने वाले इनफेक्शन खत्म हो जाते हैं. दही में पाया जाने वाला लैक्टिक एसिड बालों को नमी देता है जिससे बालों का रूखापन और ड्राईनेस खत्म हो जाती है. दही का मास्क लगाने से बाल मजबूत बनते हैं.

1- दही, मुल्तानी मिट्टी और त्रिफला से बनाएं मास्क
बालों के झड़ने की समस्या से निजात दिलाने का काम करेगा ये हेयर मास्क. अगर आप इस पैक को हफ्ते में 1 बार भी लगाते हैं तो इससे बालों का झड़ना बंद हो जाएगा. इसे बनाने के लिए आपको एक कटोरी दही, 4 चम्मच त्रिफला चूर्ण, 4 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और आधा नींबू का रस मिलाना है. इस मिश्रण को रातभर रख दें. सुबह इस पेस्ट को बालों की जड़ों पर लगाएं.  करीब 1 घंटे के बाद सादा पानी से बालों को धो लें.

2- दही और अंडे से बनाएं मास्क
दही के साथ अंडा मिलाकर लगाने से बाल मुलायम और शाइनी बनते हैं. अंडे का सफेद हिस्सा नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है. इसके लिए आप 2 चम्मच दही में 2 अंडों का सफेद वाला हिस्सा मिक्स कर लें. इस पैक को बालों पर आधे घंटे तक लगाएं. सूखने पर इसे पानी या शैम्पू से धो लें. दही के साथ मिलाकर लगाने से अंडे की बदबू कम हो जाती है
3- दही, मेंहदी और करी पत्ते का हेयरमास्क
बालों के झड़ने के लिए ये एक और असरदार हेयर मास्क है इसके लिए आप 2 चम्मच मेंहदी, 2 चम्मच करी पत्ता पाउडर और इसमें 3 चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे बालों में लगाएं और करीब 45 मिनट के लिए छोड़ दें. अब इसे पानी से धो लें. इससे आपके बाल झड़ना कम हो जाएंगे.

4- दही, मेथी और आंवला का हेयरमास्क
बालों में चमक लाने के लिए आप आधा कप दही, 2 चम्मच आंवला पाउडर और 1 चम्मच मेथी पाउडर को मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इसे गीले बालों पर लगा लें. 20 मिनट बाद हल्के गरम पानी से सिर को धो लें.

5- दही, एलोवेरा और अंडे से बनाएं मास्क
दही, अंडा और एलोवेरा तीनों ही बालों के लिए बहुत फायदेमंद हैं. अगर आप इस मास्क को हफ्ते में 2-3 बार लगाते हैं तो आपके बालों की सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी. मास्क बनाने के लिए आप 250 ग्राम दही में 2 चम्मच से एलोवेरा जेल और 2 अंडे मिला लें. अब इसे अच्छी तरह से फेंट लें. इस पेस्ट को आप अपने बालों की जड़ों पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें. जब ये सूख जाए तो नॉर्मल पानी से इसे अच्छी तरह धो लें. आप चाहें तो कोई माइल्ड शैंपू से भी बालों को धो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: क्या आप को भी है दिल का दौरा पड़ने का खतरा? जानें कैसे कर सकते हैं बचाव

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link

  • टैग्स
  • Benefits of curd
  • Curd hair mask
  • Hair Care
  • hair pack for hair fall
  • health
  • lifestyle
  • mask for shiny hair
  • seclusion for Grey hair problem
  • Tips and Tricks
  • Yogurt hair mask
  • घर पर बनाएं हेयर मास्क
  • दही के फायदे
  • दही से बनाएं हेयर मास्क
  • बालों का झड़ना कैसे रोकें
  • बालों के सफेद होने से बचें
  • बालों को कैसे बनाएं मुलायम
  • हेयरमास्क बनाने का तरीका
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखव्हाट्सऐप में आने वाले हैं 2 नए फीचर्स
अगला लेखसोने और चांदी के दाम में आई तेजी, जानें नया रेट
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here