कोविड-19 के संक्रमण की रफ्तार सुस्त पड़ने और सक्रिय मामलों में कमी से घरेलू शेयर बाजारों में बीते सप्ताह जबरदस्त तेजी रही। आने वाले सप्ताह में भी बाजार की नजर कोविड के ग्राफ पर रहेगी। महामारी के नए मामलों में गत एक सप्ताह के दौरान खासी कमी आयी है हालांकि अब भी हर दिन सबसे अधिक मामले भारत में आ रहे हैं। ये घटकर ढाई लाख के आसपास रह गये हैं। सक्रिय मामलों में भी कमी आने से विभिन्न राज्यों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों में ढील दिए जाने की उम्मीद बंधी है। निवेशकों में विश्वास जगा है कि अर्थव्यवस्था तेजी से वापसी करेगी। कोविड-19 के मामलों में इसी तरह गिरावट बनी रही तो शेयर बाजार का ग्राफ ऊपर की ओर जा सकता है।
समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान बाजार में चौतरफा लिवाली रही। बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया। प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी के लिए बीता सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अंतत: 1,807.93 अंक यानी 3.71 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी के साथ 50,540.48 अंक पर पहुंच गया। पांच में से तीन कारोबारी दिवस सेंसेक्स में तेजी रही जबकि बुधवार और गुरुवार को यह लाल निशान में बंद हुआ था।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को किया अलर्ट, आज 2 बजे तक नहीं काम करेगी यह सर्विस
निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स जैसा ही रहा। यह 497.50 अंक यानी 3.39 प्रतिशत की बढ़त में सप्ताहांत पर 15,175.30 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में मझौली और छोटी कंपनियों के सूचकांक पांचों दिन बढ़त के साथ बंद हुए। पूरे सप्ताह के दौरान मिडकैप 899.75 अंक यानी 4.39 प्रतिशत चढ़कर 21,485.75 अंक पर पहुंच गया। स्मॉलकैप भी 929.86 अंक यानी 4.19 फीसदी की साप्ताहिक मजबूती के साथ 23,130.40 अंक पर बंद हुआ।
30 में से 24 कंपनियों के शेयर हरे निशान के ऊपर
आलोच्य सप्ताह में सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियों के शेयर हरे निशान में रहे। इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 14.01 प्रतिशत चढ़ा। बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्रों के शयेरों में सरकारी ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक में 11.26 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 7.92 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक में 7.57, एक्सिस बैंक में 6.66, बजाज फाइनेंस में 5.68, एचडीएफसी में 3.88, कोटक महिंद्रा बैंक में 2.94 और बजाज फिनसर्व में 2.75 प्रतिशत की तेजी रही।
वाहन निमार्ता कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 1०.45 प्रतिशत, बजाज ऑटो का 7.17 प्रतिशत और मारुति सुजुकी का 1.09 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त में बंद हुआ। आईटी एवं टेक कंपनियों में भी तेजी रही। टेक महिंद्रा का शेयर 3.01 फीसदी, इंफोसिस का 2.88 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज का 2.24 फीसदी और टीसीएस का 0.97 फीसदी मजबूत हुआ। एफएमसीजी कंपनियों में मिश्रित रुख रहा। नेस्ले इंडिया का शेयर 1.59 प्रतिशत चढ़ा जबकि आईटीसी में 1.55 फीसदी और हिंदुस्तान यूनिलिवर में 0.68 फीसदी की गिरावट रही। स्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनियों में डॉ. रेड्डीज लैब का शेयर 0.40 प्रतिशत चढ़ा। वहीं, सनफामार् का शेयर 0.11 फीसदी टूट गया।
पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े, राजस्थान में 104 व एमपी में 103 के पार
अन्य कंपनियों में टाइटन में 5.71 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट में 4.25 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3.31 प्रतिशत, एशियन पेंट्स में 2.12 प्रतिशत, एनटीपीसी में 1.39 प्रतिशत और एलएंडटी में 0.22 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी रही। भारती एयरटेल ने सेंसेक्स में सर्वाधिक 5.29 प्रतिशत का नुकसान उठाया। पावरग्रिड का शेयर 0.31 प्रतिशत और ओएनजीसी का 0.27 प्रतिशत फिसल गया।
Source link