नई दिल्ली: मोदी सरकार के नेतृत्व में देश के लिए आज अच्छी खबर आई है। वाणिज्य मंत्रालय के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार इंजीनियरिंग, रत्न एवं आभूषण और पेट्रोलियम उत्पाद जैसे क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन के चलते 1-14 जून के दौरान भारत का निर्यात 46.43 प्रतिशत बढ़कर 14.06 अरब डॉलर हो गया। आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान आयात भी 98.33 प्रतिशत बढ़कर 19.59 अरब डॉलर रहा। समीक्षाधीन अवधि में इंजीनियरिंग, रत्न तथा आभूषण और पेट्रोलियम उत्पादों जैसे क्षेत्रों के निर्यात में अच्छी वृद्धि दर्ज हुई। आंकड़ों के मुताबिक इस महीने के पहले सप्ताह में निर्यात 52.39 फीसदी बढ़कर 7.71 अरब डॉलर और इस महीने के दूसरे सप्ताह में करीब 40 फीसदी बढ़कर 6.35 अरब डॉलर रहा।
मई में निर्यात 69.35 फीसदी बढ़कर 32.27 अरब डॉलर पर, व्यापार घाटा 6.28 अरब डॉलर हुआ
देश का निर्यात मई में 69.35 प्रतिशत बढ़कर 32.27 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम उत्पाद तथा रत्न एवं आभूषण जैसे क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन की वजह से निर्यात का आंकड़ा बढ़ा है। इस दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 6.28 अरब डॉलर पर पहुंच गया। पिछले साल मई में निर्यात 19 अरब डॉलर रहा था, जबकि मई, 2019 में निर्यात 29.85 अरब डॉलर पर था।
मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार मई में आयात भी 73.64 प्रतिशत बढ़कर 38.55 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 22.2 अरब डॉलर रहा था। इस तरह व्यापार घाटा बढ़कर 6.28 अरब डॉलर पर पहुंच गया। मई, 2019 में आयात 46.68 अरब डॉलर रहा था। मई, 2020 में व्यापार घाटा 3.15 अरब डॉलर था।
चालू वित्त वर्ष के पहले दो माह अप्रैल-मई में निर्यात दोगुना से अधिक होकर 62.89 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीनों में 29.41 अरब डॉलर रहा था। अप्रैल-मई, 2021 के दौरान आयात 84.27 अरब डॉलर रहा, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 39.32 अरब डॉलर था। वित्त वर्ष के पहले दो माह में व्यापार घाटा 21.38 अरब डॉलर रहा, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 9.91 अरब डॉलर था।
मई, 2021 में तेल आयात बढ़कर 9.45 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी महीने 3.49 अरब डॉलर था। सोने का आयात बढ़कर 67.9 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया, जो मई, 2020 में 7.63 करोड़ डॉलर था। मई में इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम उत्पादों तथा रत्न एवं आभूषणों का निर्यात क्रमश: 8.64 अरब डॉलर, 5.33 अरब डॉलर और 2.96 अरब डॉलर रहा।
Source link