बॉन्ड में निवेश कर पाएं शेयर से सुरक्षित और बैंकों से अधिक रिटर्न

0
25
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

अगर आप कमाई को बैंक खाते में रखकर बचत की रकम से संतुष्ट नहीं हैं और पैसे को दूसरी जगह इंवेस्ट कर कई गुना रिटर्न पाने की चाहते रखते हैं, वो भी बिना अधिक रिस्क लिए तो मौजूदा समय में बॉन्ड्स (Bond) इसके बेहतर विकल्प हो सकते है. आप अपने पैसे को सरकारी और कॉर्पोरेट बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं. सरकार बॉन्ड सुरक्षित माने जाते हैं जबकि कंपनियों के बॉन्ड में जोखिम रहता है. हालांकि इनका रिटर्न  बेहतर होता है. 

क्या है बांड

सबसे पहले आपको समझना जरूरी है कि बॉन्ड एक तरह का कर्ज है. कर्ज जुटाने के लिए सरकार या कंपनियां बॉन्ड जारी करती हैं. मान लीजिए किसी कंपनी को बिजनेस के लिए कर्ज की जरूरत है और वह बैंक से कर्ज नहीं लेना चाहती तो बॉन्ड के जरिए कर्ज लेने का फैसला करती है. बॉन्ड जारी करने से पहले वह बॉन्ड की वैलेडिटी और सालाना ब्याज कूपन तय करती है. बॉन्ड्स की खरीदारी दो तरीके से हो सकती है. प्राइमरी मार्केट और सेकेंडरी मार्केट. सेकेंडरी में आपको कई ब्रोकर टाइप वेबसाइट मिलती हैं, लेकिन सिक्योरिटी के लिहाज से गवर्नमेंट बॉन्ड और पीएसयू ही सुविधाजनक होते हैं. 

क्या है यील्ड
बॉन्ड यील्ड पर मिलने वाली रिटर्न राशि है, जो बॉन्ड के फेस वैल्यू यानी शुरुआती तय कीमत के आधार पर तय होती है. यह वह राशि है, जिस पर बांड जारी होते हैं और मैच्योरिटी के समय धारक को लौटाए जाते हैं. बॉन्ड पर मिलने वाले ब्याज को कूपन रेट कहा जाता है. बॉन्ड यील्ड बढ़ने का मतलब बॉन्ड से अधिक लाभ मिलना होता है. प्राइस और बॉन्ड यील्ड एक दूसरे से ठीक विपरीत होते हैं। कुछ इस तरह से, कोई निवेशक एक बांड को 100 रुपये के फेस वैल्यू पर खरीदता है और दूसरे को 90 में बेचता है, ऐसे में नए निवेशक को भी पहले से तय 8% वार्षिक दर से ब्याज मिलेगा. उसे यह ब्याज दर फेस वैल्यू यानी 100 रुपये पर ही मिलेगी ना कि खरीदे गए 90 के रेट पर। 

इन्हें पढ़ें: 
नोटबंदी के दौरान बैंक में जमा किए थे 2.5 लाख रुपये से कम तो नहीं लगेगा टैक्स
PPF Account: कितनी बार बढ़ा सकते हैं PPF अकाउंट की अवधि, जनिए नियम

Source link

  • टैग्स
  • Banking Investment
  • Bond Investment
  • Corporate Bond
  • corporate sector
  • Government Sector
  • Money Return
  • Mutual fund
  • Primary Market
  • PSU
  • Secondary Market
  • security
  • Share market
  • Yield
  • कॉरपोटरेट बॉन्ड
  • कॉर्पोरेट सेक्टर
  • गवर्नमेंट सेंक्टर
  • पीएसयू
  • प्राइमरी मार्केट
  • प्राइस
  • फाइनेंस
  • बजट
  • बैंकिंग इंवेस्टमेंट
  • बॉन्ड इंवेस्टमेंट
  • मनी रिटर्न
  • म्यूचुअल फंड
  • यील्ड
  • रुपये
  • शेयर मार्केट
  • सिक्योरिटी
  • सेकेंडरी मार्केट
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखभारत बायोटेक की कोवैक्सीन तीसरे चरण में 77.8% असरदार, कंपनी ने सरकार को सौंपा डाटा
अगला लेखभोजपुरी रैपर Hiteshwar ने ‘कड़वी जुबान’ से कह दी ऐसी बात, Video Viral
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here