br>
नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra) मंगलवार को एक वर्चुअल इवेंट में शामिल हुई थीं. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई बातें कहीं. प्रियंका ने बताया कि किस तरह से ओटीटी प्लेटफॉर्म ने बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के सिस्टम को लोकतांत्रिक व्यवस्था में तब्दील किया है और नए लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका दिया है.
ऐसे खत्म हो रही मोनोपोली
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने लोगों का ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT) बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में मोनोपोली को खत्म कर रहा है, वरना फिल्म इंडस्ट्री कुछ खास लोगों के हाथों की कठपुतली थी. प्रियंका ने कहा, ‘ये बहुत अच्छा है, ये नए लोगों, नए लेखक, नए एक्टर्स, नए फिल्ममेकर्स को इंडस्ट्री में आगे आने का मौका दे रहा है, जो पहले कुछ खास लोगों की मोनोपोली का शिकार हो गई थी. ये भारतीय सिनेमा की ग्रोथ के लिए अच्छा वक्त है.’
अब बदल गया है फॉर्मुला
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने एक इवेंट में बॉलीवुड के फॉर्मुले पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, ‘भारतीय सिनेमा में आप देख सकते हैं कि ओटीटी कैसे लोगों को बड़े विचार सामने रखने का मौका दे रहा है. पहले ऐसा फॉर्मुला नहीं था और ऐसे विषयों को सामने आसानी से नहीं रखा जाता था. पहले फिल्मों में पांच गाने, फाइट सीन हुआ करते थे, जो अब नहीं होता है. अब लोग असल और सच्ची कहानियां सुनाना चाहते हैं. इससे लोग जुड़ाव महसूस करते हैं.’
प्रियंका ने बताई अपनी चाहत
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने आगे कहा, ‘मैं उन बहुत कम लोगों में से एक रही हूं, जिन्हें दुनिया की दो सबसे बड़ी मनोरंजन इंडस्ट्री का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है. मेरी चाहत यही है कि दक्षिण एशिया के लोग दक्षिण एशिया के बाहर भी अपनी पहचान बनाएं.’
इस फिल्म में आई थीं नजर
बता दें, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आखिरी बार फिल्म ‘व्हाइट टाइगर’ में नजर आई थीं. लंबे समय से प्रियंका लंदन में थीं, बीते दिनों वो वापस अमेरिका लौटी हैं. कोरोना की वजह से वो अपने परिवार के साथ लंदन में थीं.
ये भी पढ़ें: इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे ‘Taarak Mehta…’ के नट्टू काका, मुश्किल दौर में भी करते रहे काम
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
Source link