ब्रेकअप के बाद ये चार गलतियां कभी न करें, पार्टनर के दिल में आपके लिए बढ़ेगी इज्जत
Relationship Tips: हर लव स्टोरी सक्सेसफुल हो, ऐसा होता नहीं है. रिश्ते टूटते भी हैं बनते भी हैं. लोगों को ऐसा लगने लगता है कि इस रिश्तें में वह खुश नहीं है तो वह ब्रेकअप कर लेते हैं. ऐसे में पार्टनर से अलग होने का फैसला भी इस तरह से लें, ताकि वह आपका सम्मान करना न भूले. इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देना होगा, जिससे ऐसा संभव हो सके.
ब्रेकअप के लिए पार्टनर को कोसना सही नहीं
जब दो लोग अपने रिश्ते को खत्म करने के बारे में सोचने लगते हैं तो जाहिर है कि ज्यादातर लोग पार्टनर को उसकी कमियां गिनाने में लग जाते हैं. लेकिन आपको यह बात समझनी होगी कि कोई भी रिश्ता हमेशा दो तरफ से चलता है. ऐसे में अगर आपका रिलेशनशिप ब्रेकअप की कगार पर पहुंच गया है तो इसमें सिर्फ एक की नहीं बल्कि कुछ गलती आपकी भी जरूर होगी. ऐसे में अपने साथी को बार-बार दोष देना बिल्कुल भी ठीक नहीं, इससे आपके रिश्ते और भी ज्यादा बिगड़ सकते है.
सामने मिलकर लें ब्रेकअप का फैसला
अलगाव का यह निर्णय किसी के लिए भी आसान नहीं होता है. किसी के साथ बिताए हुए हंसी-खुशी के पलों को एक झटके में कोई भी नहीं भूल सकता है. लेकिन वो कहते हैं न- वो अफसाना जिसे अंजाम तक लाना न हो मुमकिन, उसे एक खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना अच्छा होता है. ऐसे में ब्रेकअप का फैसला लें तो फोन पर मैसेज करके न बताएं बल्कि अपने पार्टनर से इस बारे में बात करें और उनके विचारों को भी जानें. अगर आप दोनों ही अपने रिश्ते को खत्म करना चाहते हैं, तब ये निर्णय मिलकर करें.
अचानक से न खत्म करें रिश्ते
आप एक झटके में अपना रिश्ता न तोड़ें. जब रिश्ता बनने में वक्त लगता है, तो उसे खत्म करने में भी लगेगा. इसलिए दूरी धीरे-धीरे बनाएं. उसे उन बातों का एहसास दिलाएं कि वे क्या मजबूरियां हैं, जिनके कारण आप उस से दूर हो रही हैं. एक पल में सबकुछ खत्म करने की कोशिश न करें क्योंकि हो सकता है कि सामने वाला अचानक हुए खालीपन को बर्दाश्त न कर पाए. उसे समय दें और धीरे-धीरे सारे कॉन्टैक्ट खत्म कर लें.
धोखा देकर न करें ब्रेकअप
रिलेशनशिप में आने के बाद कई लोग इसे शादी तक पहुंचाने से बेहद डरते हैं. हालांकि ऐसा नहीं होना चाहिए, अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो आपको अपनी फैमिली और समाज का सामना करने में भी हिचकिचना नहीं चाहिए. मगर कई लोग बिना कुछ कहे ही फैमिली प्रेशर में आकर साथी से मुंह मोड़ लेते हैं. ऐसे में आपके पार्टनर के लिए न सिर्फ मूवऑन करना मुश्किल हो जाता है बल्कि वह आपका चेहरा तक नहीं देखना चाहता. इसके बजाय आप आराम से उन्हें अपनी परेशानी बताकर भी अपने रिश्ते का फैसला कर सकते हैं. क्या पता आपका पार्टनर ही कुछ बढ़िया तरीका निकाल लें. इसीलिए प्रॉब्लम कैसी भी हो, सबसे पहले अपने साथी से जरूर इस बारे में बात करें.
ये भी पढ़ें
Relationship Tips: आपके पार्टनर को भी है मोबाइल चेक करने की आदत, इन टिप्स से उन्हें समझाएं
Relationship Tips For Married Couples: शादी में आ गई है दरार, इन तीन संकेतों से पहचानें इसे
Source link