Paytm IPO : पेटीएम के आईपीओ का लम्बे समय से इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी है। समाचार एजेंसी रायटर्स को कंपनी से जुड़े दो लोगों से मिली जानकारी के अनुसार 12 तक कंपनी IPO के लिए अपना आवेदन जमा कर सकती है। कंपनी इसके जरिए 2.3 अरब डाॅलर जुटाने का लक्ष्य रखा है। माना जा रहा कि यह भारत में अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। कंपनी के मौजूदा शेयर होल्डर्स इस IPO के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।
रायटर्स की इस रिपोर्ट के अनुसार 12 जुलाई को Paytm एक महत्वपूर्ण मीटिंग करेगी। इस एक्स्ट्राऑर्डिनिरी जनरल मीटिंग में शेयर होल्डर्स से इश्यू के लिए अनुमति ली जाएगी। साथ ही कंपनी ने अपने खर्च में भी कटौती करने की कोशिश कर रही है। जिससे 12-18 महीनों में नो-लाॅस और नो- प्राॅफिट की स्थिति पर आया जा सके। 27 मई को प्रकाशित Bernstein रिपोर्ट के अनुसार 2023 तक कंपनी का रेवन्यू डबल हो जाएगा।
Gold Price Today: सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी की चमक बढ़ी, जानिए आज के ताजा भाव
Paytm में किसकी कितनी हिस्सेदारी
पेटीएम में सबसे अधिक चीन के उद्दोगपति अलीबाब की कंपनी Ant Group का 29.71% शेयर है। इसके बाद SoftBank Vision Fund का 19.63% शेयर, Saif Partners का 18.56% और विजय शेखर शर्मा का 14.67% प्रतिशत शेयर है। इसके अलावा AGH Holding, T Rowe Price, Discovery Capital और Berkshire Hathaway का मिलाकर 10 प्रतिशत शेयर है।
संबंधित खबरें
Source link