नयी दिल्ली। जहां देश में एक ओर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर भारत सरकार ने देश में कोरोना टीकाकरण को लेकर दुनिया में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। देश में 10 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीके लगाए जाने के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत ने 85 दिन में 10 करोड़ खुराक दी हैं, जो विश्व का सबसे तेज टीकाकरण अभियान है। शनिवार (10 अप्रैल) रात 8 बजे तक कुल 29 लाख वैक्सीन की डोज दी गई है।
चीन-अमेरिका को भी पीछे छोड़ा
मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका को टीके की 10 करोड़ खुराक देने में 89 दिन लगे जबकि चीन को इस कार्य में 102 दिन लग गए। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर दी जा रही टीके की खुराक के मामले में भारत शीर्ष पर बना हुआ है। देश में प्रतिदिन औसतन 38,93,288 टीके लगाए जा रहे हैं। मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक किए गए टीकाकरण का 60.62 प्रतिशत आठ राज्यों में हुआ है जिनमें महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और केरल शामिल हैं।
16 जनवरी को देश में शुरू किया गया था टीकाकरण कार्यक्रम
भारत में पहले चरण का टीकाकरण कार्यक्रम 16 जनवरी को शुरू हुआ था। इसके बाद 1 मार्च से 60 वर्ष की आयु से ज्यादा के लोगों और 45 साल से अधिक और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए टीकाकरण की शुरुआत की गई थी। 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर की आयु के लोगों का टीकाकरण हो किया जा रहा है।
कोरोना वायरस के 82.82% नए मामले इन 10 राज्यों से हैं
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। कोरोना वायरस के 82.82% नए मामले इन 10 राज्यों से हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में शनिवार (10 अप्रैल) को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,45,384 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,32,05,926 पहुंच गई है। वहीं 780 नई मौतों के बाद देश में कोरोना से कुल मौतों की संख्या 1,68,436 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,46,631 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,19,90,859 है।
Source link