वाशिंगटन: कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहे भारत को दुनिया भर से मदद मिल रही है. अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने आज कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार (26 अप्रैल) को पीएम मोदी से मदद की पेशकश करने के लिए बात की थी और 30 अप्रैल तक यूएसए की मिलिट्री और नागरिक जमीन पर राहत कार्यों में जुटे थे.
कमला हैरिस ने कहा कि पहले से ही, हमने भारत को रिफिल करने योग्य ऑक्सीजन सिलेंडर दिए हैं. हमने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी दिए हैं. इसके साथ ही अमेरिका ने भारत को N95 मास्क भी दिए हैंं साथ ही कोविड रोगियों के इलाज के लिए रेमेडिसविर की खुराक भी दी है. हम आगे भी और अधिक मदद करने के लिए तैयार हैं.
On Monday, April 26th, President Joe Biden spoke with the Prime Minister (PM Narendra Modi) to offer our support. By Friday, April 30, military members of the United States and civilians were delivering relief on the ground: US Vice President Kamala Harris#COVID19 pic.twitter.com/gUiheBNdI9
— ANI (@ANI) May 7, 2021
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने कहा, “भारत और अन्य देशों को अपने लोगों को और अधिक तेजी से टीकाकरण करने में मदद करने के लिए हमने कोविड-19 वैक्सीन पर पेटेंट को निलंबित करने के लिए पूर्ण समर्थन की घोषणा की है. भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका में दुनिया में सबसे अधिक कोविड मामले हैं.”
कमला हैरिस ने कहा, “महामारी की शुरुआत में, जब हमारे अस्पताल के बेड कम पड़ने लगे तब भारत ने सहायता भेजी थी. आज, हम भारत को उसकी ज़रूरत के समय में मदद करने के लिए दृढ़ हैं. हम यह एशियाई क्वाड के सदस्यों के रूप में, वैश्विक समुदाय के हिस्से के रूप में और भारत के दोस्त के रूप में कर रहे हैं.”
इससे पहले अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिका कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत के स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि अमेरिका पिछले कुछ दिनों में भारत को जरूरी चिकित्सकीय सामग्री की आपूर्ति कर चुका है.
ऑस्टिन ने गुरुवार को अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘मित्र देश भारत जिस संकट से गुजर रहा है, मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि हमलोग भारत के अग्रिम मोर्चा के कर्मियों को तत्काल हर संभव मदद कर रहे हैं. अमेरिकी वायु सेना के तीन सी-5 एम सुपर गैलेक्सी विमान और एक सी-17 ग्लोबमास्टर 3 से कई टन आवश्यक चिकित्सकीय सामग्री पहुंचायी गयी है.’’
एक दिन में रिकॉर्ड कोरोना मामले
भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 4,14,188 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 2,14,91,598 हो गए जबकि देश में 36 लाख से अधिक मरीज अब भी इस बीमारी की चपेट में हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3,915 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,34,083 हो गई है.
लगातार बढ़ते मामलों के बीच उपचाराधीन मरीजों की संख्या 36,45,164 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.96 प्रतिशत है जबकि देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 81.95 प्रतिशत हो गई है.
यह भी पढ़ें:
कोरोना से लड़ाई में भारत की ओर बढ़े विदेशी हाथ, जानिए किन-किन देशों से पहुंच रही मदद
Source link