भारत में तालिबान के कितने समर्थक? मुनव्वर राणा बोले नहीं है खतरा

Image Source : FILE PHOTO
भारत में तालिबान के कितने समर्थक? मुनव्वर राणा बोले नहीं है खतरा

नई दिल्ली: अफगानिस्तान में तालिबान का कहर बढ़ता जा रहा है लेकिन हिंदुस्तान में एक तबका ऐसा है जो उसकी शान में कसीदे पढ़ रहा है। इस लिस्ट में नया नाम मशहूर शायर मुनव्वर राणा का है। मुनव्वर राणा ने दावा किया है कि भारत को तालिबान से खतरा नहीं है। मुनव्वर राणा का कहना है कि जितनी क्रूरता अफगानिस्तान में है, उससे ज्यादा क्रूरता तो हमारे यहां पर ही है। पहले रामराज था, लेकिन अब कामराज है। अगर राम से काम है तो ठीक वरना कुछ नहीं।

इससे पहले दिल्ली के फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मोहम्मद मुकर्रम ने दावा किया था कि अमेरिका ने तालिबान को टेररिस्ट लिस्ट से निकाल दिया है ऐसे में उसकी तारीफ टेररिज्म की तारीफ नहीं हो सकती। मुकर्रम ने तो यहां तक दावा कर दिया था कि भारत ने भी मुल्ला बरादर समेत तालिबानी नेताओं को इजाजत दे दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *