भारत में ये ऐप हो सकते हैं Twitter का विकल्प, जानिए फीचर्स

0
7
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्ली: पॉपुलर माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर और भारत सरकार के बीच पिछले दिनों तनातनी देखने को मिली थी, जिसकी वजह से केंद्रीय मंत्रियों समेत लाखों लोगों ने इसके विकल्प तलाशना शुरू कर दिया. ऐसे में कई अन्य एप्स की लोकप्रियता में तेजी से वृद्धि देखने को मिली. इनमें सबसे ज्यादा देसी ट्विटर कहे जाने वाले कू एप को डाउनलोड किया गया. आज आपको कुछ ऐसे माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के बारे में बता रहे हैं, जो देश में ट्विटर का विकल्प हो सकते हैं.

Koo App 

यह माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म देश में काफी धूम मचा रहा है. कई मंत्री और सेलेब्रिटी भी इस एप का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसके कारण इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. पिछले कुछ महीनों में इस ऐप के इस्तेमाल में बढ़ोतरी देखी गई है. लोग इसे ट्विटर का देसी वर्जन मान रहे हैं. यह ऐप मेड इन इंडिया है. यह कई भारतीय भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो इसे खास बनाता है.

Tumblr 

यह एप देश और दुनिया में काफी इस्तेमाल किया जाता है. इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का मालिकाना हक याहू के पास है. दुनियाभर में करोड़ों लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं. यह भी टि्वटर की तरफ काफी लोकप्रिय है. इस प्लेटफार्म पर आप टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, लिंक शेयर कर सकते हैं. इसे इस्तेमाल करना आसान है. दुनिया भर में इसे ट्विटर का सबसे बड़ा कॉम्पेटेटर माना जाता है.

Plurk

इस माइक्रो ब्लॉगिंग एप की स्थापना मई 2008 में हुई थी. यह प्लेटफॉर्म भी ट्विटर की तरह काम करता है. हालांकि इसके कुछ फीचर्स यूनिक भी हैं. इस प्लेटफार्म पर आप 210 कैरेक्टर तक टेक्स्ट शेयर कर सकते हैं, जो ट्विटर से ज्यादा है. इस प्लेटफार्म पर आप ग्रुप कन्वर्सेशन कर सकते हैं. इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. आने वाले दिनों में इसके यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ सकती है.

WhatsApp पर अपनी चैट को बना सकते हैं दिलचस्प, जानिए क्या है यह फीचर

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here