नई दिल्लीः भारत में अपने कैमरा फैन्स के लिए पहचान बनाने वाली चीनी कंपनी जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V21e 5G लॉन्च कर सकती है. Vivo का अपकमिंग स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC से संचालित होगा जिसके 8GB रैम के साथ आने की उम्मीद लगाई जा रही है. इसकी कीमत भारत में 29 हजार 990 तक आंकी गई है. हालांकि, भारत में Vivo V21e 5G के लॉन्च या कीमतों के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
Vivo V21e 5G specifications
Vivo V21e 5G में 6.44 इंच की फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले दी गई है. Vivo V21e 5G के मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है जिसे 8GB रैम के साथ बाजार में उतारा जा सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें वीवो 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,400 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है.
यह संभावना जताई जा रही है कि Vivo V21e 5G अप्रैल में मलेशिया में लॉन्च किए गए Vivo V21e के 4G संस्करण के ज्यादातर स्पेसिफिकेशंस के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है.
Redmi Note 10 Pro Max से मुकाबला
Vivo V21e 5G का भारत में सीधा मुकाबला Redmi Note 10 Pro Max से होने जा रहा है. चीनी कंपनी Xiaomi के Redmi Note 10 Pro Max को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं इसमें 6.67 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. जो MIUI 12 बेस्ड Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रही है. वहीं अगर कैमरा परफारमेंस की बात करें तो Redmi Note 10 Pro Max में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल, सेकेंडरी 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल माइक्रो लैंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है.
इसे भी पढ़ेंः
Redmi Note 10 Pro Max पर मिल रहा इतने हजार रुपये का डिस्काउंट, 108 MP का है कैमरा
8 हजार रुपये की कीमत में मिल रहे हैं ये Smartphone, जानिए फीचर्स
Source link