मकर, कुंभ, धनु, मिथुन और तुला राशि के लिए शनि का राशि परिवर्तन बेहद महत्वपूर्ण, जानें कब बदलेंगे शनिदेव अपनी राशि और कैसा रहेगा प्रभाव

0
14
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

शनि का राशि परिवर्तन ढाई साल में एक बार होता है। ज्योतिष में शनि को बहुत ही महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है। शनि के राशि परिवर्तन होने पर किसी राशि पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या लगती है तो किसी राशि को शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति मिल जाती है। इस समय मकर, कुंभ और धनु राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है और मिथुन, तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है। इस साल यानी 2021 में शनि का राशि परिवर्तन नहीं होगा, जिस वजह से इन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या बनी रहेगी। शनि अगले साल यानी 29 अप्रैल, 2022 को राशि परिवर्तन करेंगे। शनि 29 अप्रैल, 2022 को कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। मकर, कुंभ, धनु, मिथुन और तुला राशि के लिए ये राशि परिवर्तन बेहद महत्वपूर्ण रहेगा। आइए जानते हैं किन राशियों को मिलेगी शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति और किन राशियों पर शुरू होगी शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या…

मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती होगी शुरू

  • 29 अप्रैल, 2022 को शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करने से मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू हो जाएगा। 

कर्क और वृश्चिक राशि पर शुरू होगी शनि की ढैय्या

  • शनि के राशि परिवर्तन से 29 अप्रैल, 2022 से कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी।

इन 4 राशि के लोगों को पसंद होती है अटेंशन, इग्नोर होने पर जाते हैं बौखला

इन राशियों से हटेगी शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या

  • शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करने से धुन राशि को साढ़ेसाती से और तुला और मिथुन राशि के जातकों को ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी। 

इस राशि से हटेगी शनि की साढ़ेसाती

  • शनि के राशि परिवर्तन से धनु राशि को तो साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी, लेकिन कुंभ और मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती बनी रहेगी। कुंभ पर शनि की साढे़साती का दूसरा चरण और मकर राशि पर तीसरा चरण शुरू हो जाएगा। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार दूसरे और तीसरे चरण में शनि का अशुभ प्रभाव कुछ कम हो जाता है।  

Vat Purnima 2021: वट पूर्णिमा कल, जानें महत्व, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पूजन सामग्री की पूरी लिस्ट

शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या की वजह से इन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है…

  • शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या की वजह से व्यक्ति का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो जाता है।
  • धन- हानि हो सकती है।
  • इस समय सोच- समझकर ही खर्च करें।
  • स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 
  • इस समय अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। 
  • कार्यों में विघ्न आ सकते हैं।

शनि के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए करें ये उपाय

  • शनि के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए शनि देव की पूजा करें।
  • रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमान जी की पूजा करने से सभी तरह के दुख- दर्द दूर हो जाते हैं।
  • भगवान शिव को जल अर्पित करें। इस समय कोरोना महामारी की वजह से घर में रहकर ही भगवान शिव की पूजा करें।

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here