मलेशिया ने चीन के 16 सैन्य विमानों पर उसके वायुक्षेत्र की सीमा के उल्लंघन का आरोप लगाया

0
10
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

मलेशिया की वायु सेना ने मंगलवार को कहा कि चीन के 16 सैन्य विमानों ने दक्षिण चीन सागर के ऊपर सामरिक रूप से उड़ान भरी और उसके वायुक्षेत्र की सीमा का उल्लंघन किया. मलेशिया ने इसे देश की संप्रभुता के लिए खतरा करार दिया है.


वायु सेना ने कहा कि सोमवार को उसके राडार ने बोर्नियो द्वीप पर पूर्वी सारावाक राज्य में मलेशिया के वायुक्षेत्र के पास चीन के सैन्य विमानों को सामरिक रूप से उड़ान भरते देखा. उन्होंने कहा कि चीनी विमान मलेशिया शासित लुसोनिया शॉल्स की तरफ बढ़े और सारावट तट से करीब 60 नोटिकल मील की दूरी तक आए.


सैन्य विमानों द्वारा प्रयास में विफल रहने के बाद मलेशियाई वायु सेना ने इनकी पहचान के लिए अपने विमान भेजे.  वायुसेना ने कहा कि बाद में पाया गया कि चीन के सैन्य विमान 23,000 से 27,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहे हैं.


उन्होंने कहा कि इस बारे में तत्काल विदेश मंत्रालय को सूचना दी गई. वायुसेना ने एक बयान में कहा कि यह घटना मलेशिया की संप्रभुता और उड़ान सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है. इस मामले में विदेश मंत्रालय और चीनी दूतावास के अधिकारियों की ओर से तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी.


ये भी पढ़ें: चीन में H10N3 बर्ड फ्लू से इंसान के संक्रमित होने का पहला मामला उजागर, जानिए स्ट्रेन के बारे में



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here