मसाबा गुप्ता को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए इस गिलोय काढ़ा रेसिपी पर है भरोसा, शेयर किया Video

0
34
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच बॉलीवुड सेलिब्रिटीज बुरे वक्त में लोगों की मदद के लिए अपनी ओर से कुछ कर रहे हैं. मुश्किल घड़ी की लड़ाई में लोगों की मदद करने के लिए सोनू सूद जैसे एक्टर आगे आए हैं, तो वहीं कुछ अन्य सेलिब्रिटीज अपने स्तर पर जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रह हैं. उनके लिए लोगों की मदद करने का बेहतरीन तरीका सोशल मीडिया है, जिसके जरिए अपने फैंस तक सुरक्षित रहने का संदेश पहुंचाते हैं.  

मसाबा गुप्ता ने इम्यूनिटी बूस्टर की शेयर की रेसिपी

हाल ही में फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम का सहारा लिया और अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए गिलोय काढ़ा की रेसिपी शेयर की. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कैसे इस गिलोय काढ़ा को तैयार करें, “गिलोय/गुडूची काढ़ा- 50 मिलीलीटर इस एंटीसेप्टिक, इम्यूनिटी बढ़ानेवाली मिश्रित औषधि पीने के (भोजन के बाद दिन में दो बार) स्वास्थ्य को कई फायदे मिलते हैं.” इंस्टाग्राम पोस्ट में आगे बताया गया, “जड़ और तना दोनों इस्तेमाल किया जा सकता है. मैं पित्त प्रवृत्ति की हूं (आयुर्वेद में).

फैशन डिजाइनर को है गिलोय काढ़ा पर भरोसा

सूखी गिलोय की 1 या 2 दो छोटी लकड़ी को पानी में मिलाएं.
अब उसे उबालें. उबलकर जब पानी मात्रा में आधा हो जाए.
तब काढ़ा को छान लें और चुसकी लें.
काढ़ा का स्वाद कड़वा होने पर आप आंवला, अदरक, काला नमक या शहद को मिला सकते हैं.
हालांकि बताते हुए हुए कि ये रेसिपी और डोज को आजमाया गया है खुद उनकी तरफ से.
लेकिन व्यक्तिगत तौर पर नतीजे एक शख्स से दूसरे शख्स को अलग हो सकते हैं.
मसाबा ने लिखा, “जहां तक मामला स्वास्थ्य का है, तो हमेशा सबसे अच्छा है कि कुछ नया शुरू करने से पहले पेशेवर से चेक करा लें.”

गिलोय एक प्राकृतिक इम्यूनिटी बूस्टर है जिसके इस्तेमाल के स्वास्थ्य फायदे कई हैं. 

Immunity Booster Juice: कच्चा टमाटर खाना या उसका जूस पीना करता है इम्यूनिटी को मजबूत

मलाइका अरोड़ा से जानिए स्वस्थ, चमकदार स्किन के लिए योग के आसन, वीडियो शेयर कर दिए टिप्स

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here