महिला ने कसा तंज- ‘पापा का पैसा बर्बाद कर रही हो’, Sara Tendulkar ने दिया करारा जवाब

0
8
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) क्रिकेट फैंस के लिए हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती हैं. इंस्टाग्राम पर सारा के 1.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 23 साल की सारा ने सोशल मीडिया पर फैंस और शोहरत पाने के अलावा कुछ आलोचक भी हासिल किए जो उनके पीछे लगे रहते हैं और बुराई करने का कोई मौका नहीं छोड़ते.

सारा ने कॉफी का उठाया लुत्फ

हालांकि सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) को पता है कि उन्हें अपने आलोचकों का कैसे जवाब देना है जो बिना मतलब के उन्हें ट्रोल करते रहते हैं. ऐसा ही कुछ 16 अप्रैल की शाम को हुआ जब एक महिला ने सारा का मजाक उड़ाने की कोशिश की. दरअसल सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने अपनी कार में बैठकर कॉफी कप की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘ब्लू टोकाई कॉफी (Blue Tokai Coffee) जिंदगी बचाती है’

महिला बोली- ‘पापा का पैसा बर्बाद कर रही हो’

इस स्टोरी को शेयर करने के बाद एक महिला यूजर ने सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) पर तंज कसते हुए कहा कि वो अपने पापा का पैसा बर्बाद कर रही है. सारा ने इस दूसरी स्टोरी में इस महिला को टैग करती हुए मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. सारा ने करारा जवाब देते हुए लिखा. ‘कोई भी पैसा जो कैफीन (Caffeine) पर खर्च हुआ हो, वो उस पैसे का बेतरीन इस्तेमाल है, इसे बर्बाद करना नहीं कहते (चाहे वो कई भी हो).’

अर्जुन तेंदुलकर का भी उड़ाया मजाक

दिलचस्प बात ये है कि जिस महिला ने सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) की कॉफी पर कमेंट किया था उसने उनके भाई अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) पर भी तंज कसा है जिन्हें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 20 लाख रुपये में आईपीएल नीलामी 2021 (IPL Auction 2021) के दौरान खरीदा था. महिला ने अर्जुन को लेकर लिखा था, ‘सबसे सस्ता लड़का.’ गौरतलब है कि अर्जुन को लेकर अक्सर कहा जाता है कि उन्हें नेपोटिज्म (Nepotism) का फायदा मिला है.



Source link

  • टैग्स
  • Arjun Tendulkar
  • Blue Tokai Coffee
  • Caffeine
  • Coffee
  • ipl
  • IPL 2021
  • IPL 2021 Auction
  • IPL auction
  • IPL auction 2021
  • Nepotism
  • sachin tendulkar
  • Sara Tendulkar
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखViral: गोताखोर ने गोल्ड रिंग के ओनर की तलाश में शेयर की पोस्ट, वायरल होने पर मिला असली मालिक, देखिए
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here