मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद बम धमाके में हुए घायल, भारत ने जताई चिंता

0
24
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्ली: मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति और वहां की संसद ‘मजलिस’ के स्पीकर मोहम्मद नशीद आज रात एक बम धमाके में घायल हो गए. यह धमाका नशीद के आवास के पास उस वक्त हुआ, जब वह अपनी कार में बैठ रहे थे. आनन-फानन में उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया है. इस धमाके की जानकारी मिलने के बाद भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस हमले पर चिंता जताते हुए मोहम्मद नशीद के जल्द ठीक होने की कामना की. जयशंकर ने कहा कि इन धमाकों से वे डरेंगे नहीं. 


मालदीव के विदेश मंत्री ने की हमले की निंदा
मोहम्मद नशीद पर हुए हमले की मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि, "ऐसे कायराना हमलों की हमारे समाज में कोई जगह नहीं है. मैं पूर्व राष्ट्रपति नशीद और हमले में घायल हुए अन्य लोगों की सलामती की दुआ करते हैं. हम घायलों के परिवारों के साथ हैं."


पुलिस ने नहीं जारी किया बयान 
जानकारी के मुताबिक इस हमले में पूर्व राष्ट्रपति नशीद के अलावा उनके एक बॉडीगार्ड के घायल होने की खबर है. हालांकि इस संबंध में अब तक मालदीव की पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है और हमलावर का पता लगाया जा रहा है. 



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here