मालदीव संसद के अध्यक्ष मोहम्मद नशीद धमाके में घायल, जांच में विदेशी एजेंसियों की मदद लेगी सरकार 

0
18
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

मालेः मालदीव में हुए एक धमाके ने सभी को हिला कर रख दिया है. इस धमाके में मालदीव के लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित पहले राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद घायल हो गए हैं. वहीं धमाके के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है. दरअसल संसद के मौजूदा अध्यक्ष मोहम्मद नशीद गुरुवार को अपने घर के निकट हुए एक धमाके में घायल हो गए और राजधानी के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.


जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे नशीद


पुलिस की मीडिया इकाई ने लिखित संदेश में अधिक जानकारी नहीं दी लेकिन बताया कि उसने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही उसने लोगों से राजधानी माले में धमाके वाले क्षेत्र में जाने से परहेज करने का अनुरोध किया है. मालदीव के गृह मंत्री इमरान अब्दुल्ला ने स्थानीय टीवी चैनल को बताया को नशीद को जानलेवा चोट नहीं आई है और सरकार इस मामले की जांच में विदेशी एजेंसियों की मदद लेगी.


2008 में रह चुके राष्ट्रपति


तीस साल के एकतंत्र शासन के बाद पहली बार 53 वर्षीय नशीद लोकतांत्रिक रूप से राष्ट्रपति चुने गए थे. वह 2008 से 2012 तक मालदीव के राष्ट्रपति थे. इसके बाद हुए राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और जेल की सजा मिलने के बाद उन्हें 2018 तक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था.


जिसके बाद उनकी पार्टी के साथी इब्राहिम सोलिह को 2018 के राष्ट्रपति चुनाव में जीत मिली थी. नशीद को 2019 में संसद का अध्यक्ष चुना गया और वह देश के प्रभावशाली राजनीतिक व्यक्ति बने रहे.


 


इसे भी पढ़ेंः
तथागत रॉय ने कहा- बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने मुझे दिल्ली बुलाया, चुनाव परिणाम के बाद इन नेताओं पर उठाए थे सवाल


 


बंगाल में केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन के काफिले पर हमले के मामले में एक्शन, 8 गिफ्तार; 3 पुलिसकर्मी भी निलंबित



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here