मूडीज ने घटाया भारत का ग्रोथ रेट अनुमान, 4 फीसदी से ज्यादा की कटौती की 

0
10
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रेटिंग एजेंसी मूडीज इनवेस्टर्स सर्विसेज ने मौजूदा वित्त वर्ष (2021-22) का जीडीपी ग्रोथ अनुमान घटा दिया है. फरवरी में मूडीज इनवेस्टर्स सर्विसेज ने वित्त वर्ष 2021-22 में देश का ग्रोथ रेट 13.7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था लेकिन अब इसने इसे घटा कर 9.3 फीसदी कर दिया है. इस तरह इसमें 4.4 फीसदी की कटौती की है. मूडीज ने ग्रोथ रेट अनुमान में कटौती कोरोना संक्रमण की वजह से आर्थिक गतिविधियों में आई रुकावट को देखते हुए किया है. 

अर्थव्यवस्था पर कोरोना का असर जून तक ही सीमित 

हालांकि एजेंसी ने मंगलवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर के संक्रमण से पैदा नकारात्मक असर अप्रैल-जून तक ही रहेगा. इसके बाद अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ेगी. मूडीज ने 2021-22 के बजट के बाद भारत में 10.8 फीसदी की विकास दर का अनुमान लगाया था. इसके बाद इसने इसमें बढ़ोतरी कर इसे 13.7 फीसदी कर दिया था और निगेटिव आउटलुक के साथ इसकी Baa3 रेटिंग बरकरार रखी थी. 

पिछले साल जितना घातक नहीं होगा संक्रमण का असर 

मूडीज ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ग्रोथ दर अनुमान 6.2 फीसदी से बढ़ा कर 7.9 फीसदी कर दिया है. जबकि एक और अहम रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड और पुअर्स ने विकास दर रेंज 8.2 से 8.9 फीसदी रहने का अनुमान व्यक्त किया है. वहीं नोमुरा ने पहले 12.6 फीसदी के ग्रोथ का अनुमान लगाया था लेकिन अब इसे घटा कर 10.8 फीसदी कर दिया है. मूडीज ने कहा कि भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जिस तरह से कहर बरपा रही है उससे अल्पावधि में आर्थिक रिकवरी में देरी होगी लेकिन लेकिन दीर्घावधि में ग्रोथ पर नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा. अर्थव्यवस्था पर संक्रमण का असर पिछले साल जितना घातक नहीं होगा. 

निर्यात के मोर्चे पर बढ़त बरकरार, निर्यातकों के पास बढ़ने लगे हैं ऑर्डर

कोरोना  से वाहन उद्योग को लगा करारा झटका, अब और अधिक दिन प्रोडक्शन बंदी का ऐलान 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here