म्यूचुअल फंड की बेहतरीन स्कीम्स, डेढ़ साल में दिया 325% तक रिटर्न

Mutual Fund: यह वर्ष शेयर बाजार के शानदार रहा वहीं इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया. सेंसेक्स पहली बार 24 सितंबर 2021 को 60,000 का आंकड़ा पार कर गया. शेयर बाजार में यह तेजी दरअसल पिछले डेढ़ साल से जारी है. इसी दौरान म्यूचुअल फंड की ऐसी कई स्कीमें रहीं जिन्होंने पैसा तीन गुना से ज्यादा तक कर दिया है. इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले लोगों को बीते डेढ़ साल में 200% से लेकर 350% तक का रिटर्न मिला है. यह उन म्यूचुअल फंड का रिटर्न है, जिनकी एएमयू न्यूनतम 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

हम आपको पिछले डेढ़ साल में निवेशकों को सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाले म्यूचुअल फंड्स के बारे में बता रहे हैं:-

  1. क्वांट स्माल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम (डेढ़ साल में 325% का रिटर्न)

  2. आईसीआईसीर्आ प्रू टेक्नोलॉजी म्यूचुअल फंड स्कीम (करीब 304% का रिटर्न)

  3. आदित्य बिड़ला डिजिटल इंडिया म्यूचुअल फंड स्कीम (करीब 254% का रिटर्न)

  4. टाटा डिजिटल इंडिया म्यूचुअल फंड स्कीम (करीब 250% का रिटर्न)

  5. क्वांट टैक्स सेवर म्यूचुअल फंड स्कीम (करीब 248% का रिटर्न)

  6. क्वांट एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीम (करीब 230% का रिटर्न)

  7. पीजीआईएम इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम (करीब 235% का रिटर्न)

  8. निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम (करीब 221% का रिटर्न)

  9. कोटक स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम कोटक (करीब 219% का रिटर्न)

  10. एसबीआई टेक्नोलॉजी म्यूचुअल फंड स्कीम (200% से ज्यादा का रिटर्न)

(यहां ABP News द्वारा किसी भी फंड में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का सिर्फ़ सूचित करने का उद्देश्य है. म्यूचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिम के अधीन हैं, योजना संबंधी सभी दस्तावेज़ों को सावधानी से पढ़ें. योजनाओं की NAV, ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव सहित सिक्योरिटी बाज़ार को प्रभावित करने वाले कारकों व शक्तियों के आधार पर ऊपर-नीचे हो सकती है. किसी म्यूचुअल फंड का पूर्व प्रदर्शन, आवश्यक रूप से योजनाओं के भविष्य के प्रदर्शन का परिचायक नहीं हो सकता है. म्यूचुअल फंड, किन्हीं भी योजनाओं के अंतर्गत किसी लाभांश की गारंटी या आश्वासन नहीं देता है और वह वितरण योग्य अधिशेष की उपलब्धता और पर्याप्तता से विषयित है. निवेशकों से सावधानी के साथ विवरण पत्रिका (प्रॉस्पेक्टस) की समीक्षा करने और विशिष्ट विधिक, कर तथा योजना में निवेश/प्रतिभागिता के वित्तीय निहितार्थ के बारे में विशेषज्ञ पेशेवर सलाह को हासिल करने का अनुरोध है.)

यह भी पढ़ें: 

Multibagger Stock Tips: इन 5 टेक्सटाइल शेयर्स ने दिखाया दम, एक महीने में 190% तक बढ़े

Credit Score: क्रेडिट स्कोर के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप, जान लेंगे तो होगा फायदा

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *