यरुशलम में बढ़ती हिंसा को लेकर कई देशों ने जताई चिंता, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की आपातकालीन बैठक

0
14
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

संयुक्त राष्ट्रः संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमवार को पूर्वी यरुशलम में बढ़ती हिंसा पर आपातकालीन बैठक की और एक प्रस्तावित बयान पर विचार-विमर्श किया, जिसमें इजरायल से आह्वान किया गया कि वह मामले को लेकर "संयम" बरतें और इस पवित्र स्थलों पर ऐतिहासिक यथास्थिति का सम्मान करे.


यरुशलम में बढ़ती हिंसा पर आपातकालीन बैठक


संयुक्त राष्ट्र में आयरलैंड के राजदूत गेराल्डिन बायर्न नैसन ने कहा कि "सुरक्षा परिषद को तत्काल बात करनी चाहिए, और हम आशा करते हैं कि वह आज ऐसा करने में सक्षम होगा." परिषद के राजनयिकों ने कहा कि सभी 15 सदस्यों ने झड़पों और बढ़ती हिंसा पर चिंता व्यक्त की लेकिन इजराइल के निकटतम सहयोगी अमेरिका ने कहा कि इस समय एक बयान उपयोगी नहीं हो सकता है. बहरहाल, अमेरिका ने परिषद के विशेषज्ञों द्वारा इस बयान पर चर्चा किए जाने पर सहमति जताई.


इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर अंतरराष्ट्रीय दबाव


वहीं दूसरी ओर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अंतरराष्ट्रीय दबाव को दरकिनार करते दिख रहे हैं. वह यरुशलम में निर्माण कार्य आगे बढ़ाने के पक्ष में हैं. उनका कहना है कि हाल ही के कुछ दिनों में उन पर यरुशलम में निर्माण कार्य नहीं करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.


फिलहाल यरुशलम में जारी हिंसा को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति बनाए जाने की मांग की जा रही है. जिसे लेकर विश्व के कई देशों ने चिंता जताई है. शांति बनाए रखने के लिए ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने भी अपील करते हुए कहा है कि हिंसा से सिर्फ हिंसा को जन्म दिया जा सकता है.


 


इसे भी पढ़ेंः
हौसले को सलाम: अस्थमा के मरीज मंजूर खुद ऑक्सीजन लगाकर लोगों तक पहुंचा रहे ऑक्सीजन सिलेंडर


 


 


Nepal Political Crisis: फिर से केपी शर्मा ओली को ही नेपाल के प्रधानमंत्री बनाने की हो रही तैयारी



Source link
  • टैग्स
  • Israel
  • Jerusalem
  • UN Security Council
  • united nations
  • united nations security council
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखTeam India में चुने जाने वाले Arzan Nagwaswalla ने कहा-‘Zaheer Khan मेरे आदर्श’
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here