यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने 14,000 रनों का आकड़ा छुआ, T20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

0
2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, सेंट लूसिया। वेस्टइंड़ीज क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में गेल ने सात छक्के और चार चौके की मदद से 38 गेंद पर 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी के दौरान गेल ने 29वां रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में 14,000 रन पूरे कर लिए। टी20 क्रिकेट में 14,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले क्रिस गेल दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।

इस मैच से पहले गेल के टी20 क्रिकेट में 13,971 रन थे, 67 रनों की पारी के साथ उन्होंने 14,000 रनों का आंकड़ा पार किया। गेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से मात दी।

‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल के नाम अब 431 टी20 मैचों में 37.63 की औसत से 14,038 रन हो गए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 87 अर्धशतक निकले हैं। वेस्टइंडीज के ही कीरोन पोलार्ड 545 मैचों में 10,836 रन बनाकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। शोएब मलिक ने अब तक 425 टी20 मैचों में 10741 रन बनाए हैं।  

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। कोहली ने अब तक 310 टी20 मैचों में 41.86 की औसत से 9,922 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर काबिज हैं।

क्रिस गेल की इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले क्रिस गेल की फॉर्म में वापसी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए बड़ी राहत की बात है तो वहीं विरोधियों की चितांए और बढ़ गई है।

गेल ने अपनी यह शानदार पारी ड्वेन ब्रावो और कप्तान कीरोन पोलार्ड को डेडिकेट की। ब्रावो ने इस मैच से पहले गेल के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि, ”गेल ने सालों तक टीम का भार अपने कंधों पर उठाया है और अब टीम की बारी है।” गेल ने मैच के बाद कहा कि ब्रावो और पोलार्ड ने उन्हें मुश्किल समय पर सपोर्ट किया। 

सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट खोकर 141 रन बनाए। मोएसिस हेनरिक्स ने 33 तो वहीं कप्तान एरोंन फिंच ने 30 रनों की पारी खेली, जबकि वेस्टइंडीज की ओर से हेडेन वॉल्श जूनियर ने 18 रन देकर दो विकेट चटकाए।

जवाब में वेस्टइंडीज को दो विकेट 42 रनों के भीतर गिर गए थे। आंद्रे फ्लेचर और लेंड्ले सिमंस क्रमश: चार और 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गेल और निकोलस पूरन ने मिलकर वेस्टइंडीज की जीत सुनिश्चित की। पूरन 32 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here