यूपी में रविवार का लॉकडाउन खत्म, रक्षाबंधन से उत्तर प्रदेश पूरी तरह अनलॉक

यूपी में रविवार का लॉकडाउन खत्म, उत्तर प्रदेश, अनलॉक- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE PHOTO
यूपी में रविवार का लॉकडाउन खत्म, रक्षाबंधन से उत्तर प्रदेश पूरी तरह अनलॉक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को टीम 9 के अधिकारियों के साथ 5 कालिदास मार्ग आवास पर बैठक की। बैठक में उत्तर प्रदेश में रविवार के साप्ताहिक बंदी के समाप्ति की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 9 की बैठक में निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश में रविवार का लॉकडाउन हटा दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में कोविड की बेहतर होती स्थिति के दृष्टिगत रविवार की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को समाप्त किया जा सकता है। अब से सभी शहरों/बाजारों/उद्योगों/कारखानों में, कोविड काल से पूर्व में प्रभावी रही साप्ताहिक बंदी की तिथि पर अवकाश लागू किया जाए। 

बता दें कि, पिछले कुछ महीनों से यूपी में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ के नए आदेश के मुताबिक इस रक्षाबंधन से यूपी को पूरी तरह अनलॉक कर दिया गया है। यानी रविवार को लगने वाला लॉकडाउन अब खत्म हो गया है। 

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति में सुधार को देखते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अधिकारियों को रविवार की साप्ताहिक बंदी समाप्त करने पर विचार करने का निर्देश दिया। शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया, ‘‘प्रदेश में कोविड-19 की बेहतर होती स्थिति के दृष्टिगत रविवार की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को समाप्त किया जा सकता है। अब से सभी शहरों/बाजारों/उद्योगों/कारखानों में, कोविड-19 काल से पूर्व में प्रभावी रही साप्ताहिक बंदी की तिथि पर अवकाश लागू किया जाए। इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया जाए।’’ 

इससे पहले 11 अगस्त को शनिवार की बंदी को खत्म करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये थे। गौरतलब हैं कि जुलाई माह में, राज्य सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसके अनुसार सोमवार से शुक्रवार तक बाजार, दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक काम करने की अनुमति दी गई थी, जबकि शनिवार और रविवार साप्ताहिक बंदी के दिन थे। 

बयान में कहा गया है कि सतत प्रयासों से कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण के साथ-साथ जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है। बयान में कहा गया है कि आज प्रदेश के 15 जनपदों (अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, बस्ती, देवरिया, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कासगंज, महोबा, मिर्जापुर, संतकबीरनगर, श्रावस्ती और शामली) में कोविड-19 का एक भी मरीज नहीं है। यह जनपद आज कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हैं। औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक जांच किये जा रहे हैं। 

बयान में कहा गया है कि विगत 24 घंटे में दो लाख 33 हजार 350 नमूनों की जांच में 58 जिलों में संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं पाया गया जबकि 17 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 408 रह गई है। बयान में कहा गया है कि यह समय सतर्कता और सावधानी बरतने का है। थोड़ी सी लापरवाही संक्रमण को बढ़ाने का कारक बन सकती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *