यूपी : सीएम योगी आज गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ के दौरे पर, कोरोना की स्थिति का लेंगे जायजा 

0
12
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

अमर उजाला ब्यूरो, नोएडा
Published by: सुशील कुमार कुमार
Updated Sun, 16 May 2021 12:05 AM IST

सार

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी ग्राउंड जीरो पर कोरोना की स्थिति का जायजा लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। पहले गाजियाबाद का निरीक्षण कर फिर नोएडा में अफसरों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी आज गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ,का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री लखनऊ से सुबह 8 बजे रवाना होकर 9 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी ग्राउंड जीरो पर कोरोना की स्थिति का जायजा लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। पहले गाजियाबाद का निरीक्षण कर फिर नोएडा में अफसरों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम योगी इसके बाद मेरठ के लिए रवाना होंगे। वहीं, 17 मई को मुजफ्फरनगर और सहारनपुर का निरीक्षण करेंगे।

यह रहेगा सीएम योगी प्रोग्राम

  • सुबह 10:30 बजे बॉटनिकल गार्डन हेलीपैड नोएडा पर आगमन
  • सुबह 10:40 बजे कार द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा
  • सुबह 10:40 से 10:50 तक वैक्सीनेशन सेंटर का भ्रमण
  • सुबह 11:00 बजे एनटीपीसी सभाकक्ष सेक्टर 16a पर आगमन
  • सुबह 11:00 से 12:00 तक प्रतिनिधियों के साथ बैठक
  • 12:00 से 12:30 तक जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक
  • 12:30 से 12:45 तक मीडिया ब्रीफिंग
  • 12:45 बजे एनटीपीसी सभाकक्ष से प्रस्थान
  • 12:45 से 13:20 तक स्थानीय भ्रमण
  • 13:25 पर बॉटनिकल हेलीपैड से मेरठ पुलिस लाइन के लिए रवाना
बता दें कि इससे पहले सीएम योगी आगरा, गोरखपुर, मथुरा समेत कई जिलों का दौरा कर चुके हैं। गुरुवार को अलीगढ़ पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि एएमयू में शिक्षकों की हो रही मौत की हकीकत जानने यहां आया हूं। उन्होंने कहा कि एएमयू में 16 में से 10 मौतें कोरोना से हुई हैं। अधिकांश शिक्षकों ने वैक्सीन की पहली डोज नहीं ली थी।

मंडल में 61 वेंटिलेटर चालू  
साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों और एएमयू वीसी व अन्य चिकित्सकों के साथ सीएम योगी ने बैठक की थी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि अलीगढ़ मंडल में एक्टिव केस घट रहे। सभी जनपद में जांच बढ़ा रहे हैं। ऑक्सीजन लगातार भेजी जा रही है। 161 वेंटिलेटर मंडल में चालू हैं। 

कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई
सीएम योगी ने मथुरा में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई चल रही है, पिछले 12 दिन में पूरे प्रदेश में सक्रिय केसों की संख्या कम हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस की पहली लहर में एल-वन, एल-टू और एलथ्री अस्पताल थे। पहली लहर में एक पॉजिटिव व्यक्ति एल-वन अस्पताल में ही ठीक हो जाता था। लेकिन दूसरी लहर में स्थिति बदली है, अब ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है।

विस्तार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी आज गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ,का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री लखनऊ से सुबह 8 बजे रवाना होकर 9 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी ग्राउंड जीरो पर कोरोना की स्थिति का जायजा लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। पहले गाजियाबाद का निरीक्षण कर फिर नोएडा में अफसरों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम योगी इसके बाद मेरठ के लिए रवाना होंगे। वहीं, 17 मई को मुजफ्फरनगर और सहारनपुर का निरीक्षण करेंगे।

यह रहेगा सीएम योगी प्रोग्राम

  • सुबह 10:30 बजे बॉटनिकल गार्डन हेलीपैड नोएडा पर आगमन
  • सुबह 10:40 बजे कार द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा
  • सुबह 10:40 से 10:50 तक वैक्सीनेशन सेंटर का भ्रमण
  • सुबह 11:00 बजे एनटीपीसी सभाकक्ष सेक्टर 16a पर आगमन
  • सुबह 11:00 से 12:00 तक प्रतिनिधियों के साथ बैठक
  • 12:00 से 12:30 तक जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक
  • 12:30 से 12:45 तक मीडिया ब्रीफिंग
  • 12:45 बजे एनटीपीसी सभाकक्ष से प्रस्थान
  • 12:45 से 13:20 तक स्थानीय भ्रमण
  • 13:25 पर बॉटनिकल हेलीपैड से मेरठ पुलिस लाइन के लिए रवाना

बता दें कि इससे पहले सीएम योगी आगरा, गोरखपुर, मथुरा समेत कई जिलों का दौरा कर चुके हैं। गुरुवार को अलीगढ़ पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि एएमयू में शिक्षकों की हो रही मौत की हकीकत जानने यहां आया हूं। उन्होंने कहा कि एएमयू में 16 में से 10 मौतें कोरोना से हुई हैं। अधिकांश शिक्षकों ने वैक्सीन की पहली डोज नहीं ली थी।

मंडल में 61 वेंटिलेटर चालू  

साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों और एएमयू वीसी व अन्य चिकित्सकों के साथ सीएम योगी ने बैठक की थी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि अलीगढ़ मंडल में एक्टिव केस घट रहे। सभी जनपद में जांच बढ़ा रहे हैं। ऑक्सीजन लगातार भेजी जा रही है। 161 वेंटिलेटर मंडल में चालू हैं। 

कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई

सीएम योगी ने मथुरा में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई चल रही है, पिछले 12 दिन में पूरे प्रदेश में सक्रिय केसों की संख्या कम हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस की पहली लहर में एल-वन, एल-टू और एलथ्री अस्पताल थे। पहली लहर में एक पॉजिटिव व्यक्ति एल-वन अस्पताल में ही ठीक हो जाता था। लेकिन दूसरी लहर में स्थिति बदली है, अब ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है।

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here