ये Wishes और Quotes भेजकर दें अपने चाहनेवालों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
रक्षा बंधन भाई और बहन के बीच प्यार का एक अनूका त्योहार है. इस दिन बहन अपनी रक्षा के लिए अपने भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र(राखी) बांधती हैं, और उनके स्वस्थ्य लंबे उम्र की कामना करती हैं. बहन के साथ-साथ भाई भी अपने बहन की रक्षा करने का वादा करते हैं और उन्हें अपने क्षमता अनुसार तोहफा देते हैं.
रक्षाबंधन का यह पवित्र त्योहार हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल श्रावण मास के पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस त्योहार के साथ ही श्रावण महीने का भी समापन हो जाता है. इस साल रक्षाबंधन ज्यादा खास भी है दरअसल इस बार राखी पर गजकेसरी योग बन रहा है. खास बात यह भी है कि इस बार भद्रा इस पवित्र त्योहार पर भद्रा का साया भी नहीं है. यह त्योहार भाई-बहन की जीवन खूब खुशियां लेकर आए इसकी हम कामना करते हैं. आइए जानते हैं इस साल रक्षा बंधन पर आप अपने प्रियजनों को किस Wishes और Quotes के साथ बधाई दे सकते हैं.
रक्षाबंधन Wishes and Quotes
- चंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको “रक्षाबंधन” का त्योहार
- प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
राखी का त्योहार है, भैया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ
- अगर एक बहन के पास एक भाई है तो वो ज़िन्दगी की खुशनसीब बहन है
- सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना
- रेशम की डोरी फूलो का हार, सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है, देखो दोनों में कितना है प्यार
- किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा
- ज़िंदगी भर की हिफ़ाज़त की क़सम खाते हुए
भाई के हाथ पे इक बहन ने राखी बांधी
Source link