राजकुमारी डायना से लेकर मेगन मर्केल तक, वो शादीशुदा जोड़ा जिनका राजपरिवार के साथ रहा कटु अनुभव

0
6
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

शाही जीवन जितना आपको असाधारण लग सकता है उतना ही यह कटु और विवादास्पद अनुभवों से भरा हुआ है. ब्रिटेन के शाही इतिहास पर अगर नजर डालें तो शाही सदस्यों और शाही प्रोटोकॉल के साथ खट्टे-मीठे संबंधों के चलते इसने जनता का ध्यान खींचा है और विभिन्न कारणों के चलते यह सुर्खियों में बने हुए हैं.

इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कैसा उनका आलीशान जीवन शैली या उनकी उपस्थिति है बल्कि कुछ राजघरानों की दुर्भाग्यपूर्ण कहानियों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि उनके पास अपना काफी दुख और संकट रहा है. आइये जानते हैं उन शाही सदस्यों के बारे में जिनका शाही अनुभव काफी कटु रहा. 

अपने जीवन के प्यार से शादी करने के लिए किंग एडवर्ड VIII का ब्रिटिश सिंहासन का त्याग

अपने पिता जॉर्ज पंचम के उत्तराधिकारी के रूप तौर पर किंग एडवर्ड VIII ने थोड़े समय के लिए इंग्लैंड का शासन संभाला. हालांकि, एक साल के बाद ही उन्होंने दो बार तलाकशुदा वालिस सिम्पसन से शादी करने के लिए सिंहासन छोड़ दिया. इंग्लैंड के चर्च द्वारा जोरदार अनुनय-विनय और मना किए जाने के बावजूद एडवर्ड अपने फैसला पर अडिग थे. आखिर में, उन्हें अपने जीवन के प्यार से शादी करने के लिए सिंहासन को त्यागना पड़ा.

राजकुमारी डायना ने शाही अनुभवों के बारे में खोला राज

एक तरफ जहां शाही सदस्यों के उनके जीवन और अनुभवों के बारे में जानना बेहद अप्रत्याशित हैं, डायना ब्रिटिश शाही परिवार की गहरी काली सच्चाई के बारे में खुलकर बात करने वाली अपनी तरह की पहली राजकुमारी थीं. वह एक शाही सदस्य के तौर पर अपने जीवन के बारे में बताने में मुखर थीं और शाही घराने में शादी के बाद उनके जीवन में अचानक हुए बदलाव पर भी असंतोष व्यक्त किया.

बीबीसी पत्रकार मार्टिन बशीर को साल 1995 में दिए एक विस्फोटक इंटव्यू के दौरान राजकुमारी डायना ने न केवल अपनी वैवाहिक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की, बल्कि उन्होंने अपने पहले बेटे, प्रिंस विलियम को जन्म देने के बाद जिस तरह के डिप्रेशन से गुजरना पड़ा, वह सारा अनुभव उन्होंने साझा किया.

 

मेगन मर्केल और प्रिंस हैरी ने राजपरिवार पर लगाए कई आरोप

साल के सबसे बहुप्रतीक्षित और धमाकेदार इंटरव्यू में से एक मेगन मार्कल और प्रिंस हैरी, लोकप्रिय टेलीविजन होस्ट और अभिनेत्री, ओपरा विनफ्रे के साथ बैठे और राजशाही परिवार के काम करने के तरीकों का खुलासा किया. मेघन मार्कल ने उन मुद्दों को संबोधित किया जो न केवल ‘संबंधित’ थे, बल्कि चिंताजनक भी थे. शाही परिवार के सदस्यों की ओर से अपने बच्चे की त्वचा के रंग के बारे में चिंता करने से लेकर उसे आत्महत्या के विचार तक, शाही जोड़ी की तरफ से दिया गया हर बयान शाही जीवन की खामियों को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें: प्रिंस हैरी ने अपनी बेटी का रखा ऐसा नाम कि अब पैदा हो गया उस पर विवाद

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here