राजस्थान: अधिकतर हिस्सों में 40 डिग्री पहुंचा तापमान, आगामी दिनों में लू चलने का अनुमान

0
7
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

पीटीआई, जयपुर
Published by: Kuldeep Singh
Updated Mon, 29 Mar 2021 12:35 AM IST

ख़बर सुनें

राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान औसत से 2-4 डिग्री ऊपर दर्ज किया गया। राज्य के अधिकतर हिस्सों में रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा वहीं विभाग ने आगामी दिनों में दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में लू चलने का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को बाड़मेर सबसे गर्म रहा जहां अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं चूरू-जैसलमेर में 42-42 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 41.8, फलौदी में 41.2, भरतपुर में 41, सवाईमाधोपुर में 40.9, जोधपुर में 40.7, कोटा-वनस्थली-पिलानी में 40.6-40.6, चित्तौड़गढ़ में 40.4 और अन्य स्थानों पर 39.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 38 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। वहीं राज्य के अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 15.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य के अधिकांश स्थानों पर तापमान औसत से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी 48 घंटों के दौरान दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर, जालौर तथा बाड़मेर जिलों में कहीं-कहीं लू चलने की संभावना है।

विस्तार

राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान औसत से 2-4 डिग्री ऊपर दर्ज किया गया। राज्य के अधिकतर हिस्सों में रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा वहीं विभाग ने आगामी दिनों में दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में लू चलने का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को बाड़मेर सबसे गर्म रहा जहां अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं चूरू-जैसलमेर में 42-42 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 41.8, फलौदी में 41.2, भरतपुर में 41, सवाईमाधोपुर में 40.9, जोधपुर में 40.7, कोटा-वनस्थली-पिलानी में 40.6-40.6, चित्तौड़गढ़ में 40.4 और अन्य स्थानों पर 39.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 38 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। वहीं राज्य के अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 15.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य के अधिकांश स्थानों पर तापमान औसत से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी 48 घंटों के दौरान दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर, जालौर तथा बाड़मेर जिलों में कहीं-कहीं लू चलने की संभावना है।

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here