br>
नई दिल्ली: रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण (Ramayan) और उसका हर किरदार इतना लोकप्रिय रहा कि लॉकडाउन के दौरान इस शो को एक बार फिर से वापस लाया गया. लॉकडाउन के दौरान जब इस शो को एक बार फिर से टीवी पर चलाया गया तो इसने टीआरपी के मामले में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ (Game of Thrones) का भी रिकॉर्ड तोड़ डाला. इस शो में जहां कौशल्या का किरदार बहुत पसंद किया गया तो वहीं कैकई के किरदार ने भी एक अलग ही छाप छोड़ी.
रियल लाइफ में नफरत करने लगे थे लोग
कहते हैं कि कैकई (Kaikeyi) के किरदार में पद्मा खन्ना (Padma Khanna) ने कुछ ऐसा जादू चलाया था कि उस दौर में लोगों ने रियल लाइफ में भी उन्हें नापसंद करना शुरू कर दिया था. हालांकि एक अभिनेत्री के तौर पर ये उनकी सबसे बड़ी जीत थी. कम लोग जानते हैं कि रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण (Ramayan) में कैकई का किरदार निभा चुकीं कैकई ने बॉलीवुड के महानायक के साथ भी पर्दे पर रोमांस किया है.
कैकई का रोल करने से किया था इनकार
साल 1961 में पद्मा खन्ना ने फिल्म ‘भैया’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में हेलन, अछला सचदेव और शुभा खोटे भी अहम किरदार में थीं. कम लोग जानते हैं कि पद्मा ने रामानंद सागर (Ramanand Sagar) से कैकई का रोल करने से मना कर दिया था और कहा था कि ये एक निगेटिव रोल है. हालांकि बाद में रामानंद सागर (Ramanand Sagar) ने उनसे कुछ ऐसा कहा जिसके बाद वो राजी हो गईं.
रामानंद सागर ने ये बात कहकर किया राजी
रामानंद सागर (Ramanand Sagar) ने कहा कि रामायण (Ramayan) से लोग किसी भी किरदार को भूल सकते हैं लेकिन कैकई के किरदार को नहीं भूल सकते. सिल्वर स्क्रीन की बात करें तो भोजपुरी सिनेमा से करियर की शुरुआत करने वाली पद्मा को आज भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ उनकी फिल्म सौदागर (Saudagar) के लिए जाना जाता है. फिल्म का गाना सजना है मुझे काफी मशहूर हुआ था और दोनों फिल्म में रोमांस करते दिखे थे.
आज कहां गायब हैं रामायण की कैकई?
लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आज पद्मा खन्ना (Padma Khanna) कहां हैं और वो यूं अचानक सिल्वर स्क्रीन से कहां गायब हो गईं? बता दें कि 80 के दशक में पद्मा (Padma Khanna) ने निर्देशक जगदीश एल सिडाना से शादी कर ली थी. सिडाना की पद्मा खन्ना (Padma Khanna) से मुलाकात फिल्म सौदागर (Saudagar) के सेट पर ही हुई थी. शादी के बाद पद्मा (Padma Khanna) ने सिनेमा जगत को अलविदा कह दिया और अमेरिका शिफ्ट हो गईं. वहां पर उन्होंने बच्चों को क्लासिकल डांस सिखाना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें
Anupama को हराने के लिए काव्या का नया पैंतरा, किंजल को बनाया मोहरा
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
Source link