राष्ट्रपति पुतिन ने रूस की सत्ता में 2036 तक बने रहने के कानून पर किया दस्तखत

0
5
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को उस विधेयक पर दस्तखत किया है, जिसके बाद वह 2036 तक देश की सत्ता में बने रह सकते हैं. कानून पर हस्ताक्षर किए जो उन्हें 2036 तक राष्ट्रपति पद की दौड़ में बने रहने की योग्यता प्रदान करता है. इस कदम के जरिए पिछले साल संवैधानिक बदलाव के लिए हुए मतदान में प्राप्त समर्थन को औपचारिक रूप दिया गया.

पिछले साल एक जुलाई को हुए संवैधानिक मतदान में एक ऐसा प्रावधान भी शामिल था जो पुतिन को दो और बार राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने की अनुमति प्रदान करता है. पुतिन द्वारा हस्ताक्षर किए गए संबंधित कानून की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर साझा की गई.

दो दशकों से भी अधिक समय तक सत्ता पर काबिज रहने वाले 68 वर्षीय पुतिन ने कहा कि वह 2024 में अपना वर्तमान कार्यकाल समाप्त होने के बाद इस बारे में विचार करेंगे कि उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए दोबारा मैदान में उतरना है या नहीं.

चुनाव को लेकर बनाए गए कानून का ड्राफ्ट जुलाई 2020 में किए गए राष्ट्रव्यापी जनमत संग्रह में अपनाए गए संवैधानिक संशोधनों का अनुसरण करके बनाया गया था.

206 संवैधानिक संशोधनों में से एक के तहत पद पर विराजमान देश का प्रमुख बिना पिछली शर्तो का पालन किए 2 बार और राष्ट्रपति पद ले सकता है. ऊपरी सदन द्वारा संशोधन को मंजूरी देने के बाद पुतिन को 2024 में फिर से अपना राष्ट्रपति पद शुरू करने और फिर 2036 तक 2 और कार्यकाल पाने की सुविधा मिल गई है.

ये भी पढ़ें: रूस: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कोविड-19 वैक्सीन से साइड-इफेक्ट्स के सवाल पर क्या कहा? जानिए

Source link

  • टैग्स
  • President Putin
  • Putin sign law
  • Russian President
  • russian president vladimir putin
  • Vladimir Putin
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखजम्मू-कश्मीर: सोपोर में आतंकवादियों का मददगार गिरफ्तार, पुलिस की पूछताछ जारी
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here