भारत में रिटायर हुए 90 प्रतिशत लोग अपनी बचत पर आश्रित होते हैं। ऐसे में आपके पास आपके रिटायरमेंट के लिए क्या प्लान है? क्या आपने बचत के लिए अभी से कोशिशें शुरू कर दी है या इसके लिए योजना बना रहे हैं। भारत में रिटायरमेंट की उम्र आमतौर पर 60 साल है। ऐसे में अगर आपकी उम्र 40 साल है तो अगले 20 सालों की संभावित महंगाई के हिसाब से अपने योजना को तैयार करना होगा, जिससे रिटायरमेंट के बाद भी आप आसानी से अपना समय गुज़ार सकें। एक बेहतर रिटायरमेंट प्लान के लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा। हम आपके रिटायरमेंट पर दो करोड़ पाने का टिप्स दे रहे हैं।
इस तरह बचत की योजना बनाएं
मान लेते हैं कि आपकी मासिक आय 40 हजार रुपये हैं। इसमें से आप 10,000 रुपये किराया देते हैं। इसके अलावा घर खर्च में भी 10,000 रुपये का योगदान करते हैं। एक बच्चे की पढ़ाई पर 5000 रुपये खर्च होते हैं। आफिस जाने और दूसरे खर्च पर भी करीब 10 हजार रुपये खर्च होते हैं। ऐसे में आपके पास 5000 रुपये निवेश के लिए बचते हैं। अगर इस रकम को आप एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड में रिटायरमेंट तक यानी 20 साल तक लंबी निवेश करते हैं तो आप आसानी से 2.62 करोड़ रुपये जमा कर लेंगे। निवेश पर रिटर्न की गणना यहां 10 फीसदी की दर से की गई है। यह रकम इससे कहीं अधिक हो सकती है क्योंकि लंबी अवधि पर आपको इससे बेहतर रिटर्न मिल सकता है।
तीन गुना बढ़ जाएगा मासिक खर्च
जिस तरह से महंगाई में इजाफा हो रहा है, आने वाले दिनों में महीने का खर्च भी बढ़ना है। जब तक नौकरी है और अच्छी सैलरी है तो इसे लेकर ज्यादा चिंता नहीं रहती लेकिन रिटायरमेंट के बाद खर्च चलाना मुश्किल हो जाएगा। महंगाई दर अगर औसत छह फीसदी के हिसाब से ही आगे बढ़ता है तो 25 साल बाद मौजूदा खर्च दोगुने से भी ज्यादा हो जाएगा। यानी अगर आप अभी 25 हजार खर्च करते हैं तो 25 साल बाद यह 75 हजार रुपये होगा।
निवेश की शुरुआत जल्दी करें
अगर आपने अभी तक रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए निवेश शुरू नहीं किया है तो अब देर मत करें। जल्दी निवेश शुरू करने पर आप आसानी से रिटायरमेंट के लिए फंड जमा कर पाएंगे। आपको निवेश के लिए बड़ी रकम की भी जरूरत नहीं होगी। आप आसानी से मनचाहा रकम योजना बनाकर जुटा लेंगे।
मौजूदा आय से 25 गुना बड़ा बनाएं
वित्तीय विशेषज्ञों का कहना है कि रिटायरमेंट के बाद सुखद जिंदगी के लिए किसी भी व्यक्ति को अपने मौजूदा आय से 25 गुना बड़ा सेवानिवृत्ति कोष (कॉर्पस) बनानी चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि 30 वर्ष की उम्र से ही सेवानिवृत्ति की योजना बना कर निवेश शुरू कर दिया जाए। अगर कोई 30 की उम्र में अपनी आय का 25 से 35 फीसदी बचत कर निवेश करना शुरू कर देता है तो वह आसानी से अगले 25 साल में अपनी मौजूदा आय से 25 गुना बड़ा कार्पस बना लेगा। से
क्यों जरूरी है योजना बनाना
रिटायरमेंट के बाद आपकी जिंदगी उत्साह से भरी हुई और शांतिपूर्ण होनी चाहिए। अगर आपकी रिटायरमेंट प्लानिंग सही नहीं हो तो आप इन सुनहरे पलों को ठीक से जी नहीं पाएंगे। इसलिए जरूरी है कि आप अपने जीवन के कामकाजी पलों में ही रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए थोड़ा समय निकालें। ऊपर बताई गई बातें का पालन करने पर आपका रिटायरमेंट के बाद का जीवन निश्चित तौर पर सुकून के साथ कटेगा।
इन बातों का रखें ध्यान
पांच चरणों में तैयार करें प्लान
अपने लक्ष्य को तय करें
वर्तमान आर्थिक स्थिति का मूल्यांकन करें
अपनी जोखिम क्षमता को पहचानें
निवेश के विकल्पों को जानें
समय-समय पर पोर्टफोलियों को बदलें
म्युचुअल फंड या फिर फिक्सड डिपाॅजिट, जानें आपके लिए क्या रहेगा बेहतर इनवेस्टमेंट
Source link