लगातार टीम से बाहर चल रहे Vijay Shankar हुए परेशान, अब ये कहकर बयां किया अपना दर्द

0
12
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्ली: भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. वर्ल्ड कप 2019 के बाद से शंकर को फिर से टीम में जगह नहीं मिल पाई है. उन्हें टीम में एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में जगह मिलती थी, लेकिन अब उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. इसी बीच शंकर ने अब टीम में नहीं चुने जाने पर एक बड़ा बयान दिया है. 

‘मैंने बाकि खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन किया’

टीम में लगातार जगह ना मिलने के बाद विजय शंकर (Vijay Shankar) ने कहा कि वह टीम में रहना चाहते हैं, सिर्फ इसलिए नहीं क्‍योंकि तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की भूमिका अब बदल चुकी है, लेकिन उस समय लोगों ने उनकी क्षमताओं पर विश्‍वास किया था. शंकर ने इंडिया टुडे से कहा, ‘मैं पहले भी कह चुका हूं कि मुझे तुलना करना पसंद नहीं हैं. मगर आप अगर तुलना करना ही चाहते हैं, तो मेरे ख्‍याल में मैंने अधिकांश खिलाड़‍ियों से बेहतर प्रदर्शन किया है.’

शंकर (Vijay Shankar) ने आगे कहा, ‘मैं भारतीय टीम में सिर्फ इसलिए नहीं आना चाहता क्‍योंकि मैं ऑलराउंडर हूं, और मैं बल्‍ले और गेंद से प्रदर्शन कर सकता हूं. यह मामला जायज होना चाहिए. मैं टीम में इसलिए रहना चाहता हूं ताकि लोगों को मेरी क्षमताओं पर विश्‍वास हो.’

जगह ना मिलने से निराश हैं शंकर 

विजय शंकर (Vijay Shankar) 2019 विश्‍व कप में टीम इंडिया का हिस्‍सा थे. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट झटक लिया था. लेकिन चोट के बाद वो टूर्नामेंट के बीच से हट गए थे. शंकर ने आगे कहा, निश्चित है कि जिसने भी एक बार देश का प्रतिनिधित्‍व किया, वो दोबारा खेलना पसंद करेगा. जब मैंने अच्‍छे रन बनाए और इसके बावजदू मुझे मौका नहीं दिया गया तो इससे निराशा जरूर हुई.’



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here