लाहौर विस्फोट के दौरान टारगेट था हाफिज सईद, हमले के समय घर पर मौजूद था जमात उद दावा चीफ

0
26
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

पाकिस्तान के लाहौर में कुछ दिनों पहले संयुक्त राष्ट्र की तरफ से आतंकी घोषित हाफिज सईद के घर के पास एक बड़ा विस्फोट हुआ था. अब इस मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पाकिस्तान के एक पत्रकार ने यह खुलासा किया है कि यह हमला हाफिज सईद को ही निशाना बनाकर ही किया गया था. उन्होंने बताया कि जिस वक्त यह धमाका किया गया उस समय हाफिज सईद लाहौर स्थित अपने घर पर ही था.

डॉन न्यूज़ प्रोग्राम ‘जरा हट के’ में बोलते हुए पत्रकार अमजद सईद साहनी ने कहा- हाफिज सईद हाई वैल्यू टारगेट है और हमें पता चला है कि उसके स्थान की निगरानी जेल विभाग करता है. जेल सुपरिटेंडेंट को यह अधिकार है कि वह किसी भी स्थान को सब-जेल घोषित कर सकते हैं.

साहनी ने बताया- “हमारी जानकारी के मुताबिक, हाफिज सईद अपने आवास पर ही मौजूद था. हालांकि, उसका परिवार इनकार कर रहा है, लेकिन सईद ही हमले का मुख्य टारगेट था.” हाफिज सईद खतरनाक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का संस्थापक है. एक मुखिया के तौर पर वह लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशनल और पैसा इकट्टा करने में अहम भूमिका निभाता है. यह जमात-उद-दावा का भी सरगना है.  

हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकी घोषित कर रखा है जबकि अमेरिका ने उसके सिर पर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम रखा हुआ है. वह मुंबई में साल 2008 के आतंकी हमले में वांछित है, जिसमें 161 बेगुनाह लोग मारे गए थे. लश्कर-ए-तैयबा संस्थापक को दो बार 10-10 साल की सजा सुनाई गई है, लेकिन जेल में नहीं रखा गया है. वह लगातार लाहौर स्थित अपने घर से आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है.  

गौरतलब है कि पिछले हफ्त लाहौर के जोहार टाउन में हाफिज सईद के घर के बाहर बड़ा विस्फोट हुआ था. इस दौरान 3 लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक पुलिस कांस्टेबल समेत 24 लोग घायल हुए थे.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान: लाहौर के बरकत मार्केट में ब्लास्ट हुए एक साथ कई सिलेंडर, क्षतिग्रस्त हुईं दुकानें

Source link

  • टैग्स
  • blast near Hafiz saeed house
  • Hafiz Saeed
  • JuD Chief
  • Lahore Blast
  • Lashkar Chief
  • pakistan
  • Pakistan Lahore Blast
  • जेयूडी चीफ
  • पाकिस्तान
  • लश्कर चीफ
  • हाफिद सईद
  • हाफिद सईद के घर के बाहर विस्फोट
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखMi Notebook Pro X लैपटॉप 45W Intel 11th Gen CPU के साथ होगा लॉन्च, लीक हुई स्पेसिफिकेशन
अगला लेखAnushka Sharma बेच रहीं अपने कपड़े, 850 रुपये से शुरू है कीमत
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here