वॉट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल चैटिंग, वॉयस कॉल और वीडियो कॉल के लिए बढ़ता ही जा रहा है. वीडियो कॉल अब बेहद आसान हो गई है और इसके लिए किसी तरह का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ता.
WhatsApp वीडियो कॉल केवल स्मार्टफोन से ही नहीं होती बल्कि अगर आप चाहें तो लैपटॉप या अपने कंप्यूटर से भी वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको WhatsApp Web का इस्तेमाल करना होगा. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि WhatsApp Web से वीडियो कॉलिंग कैसे की जाती है:-
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में वेब ब्राउजर में WhatsApp Web को ओपन करना है.
- आपको क्रिएट ए रूम का ऑप्शन नजर आएगा. इस क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक पॉप-अप नजर आएगा. इस पॉप-अप पर टैप करें.
- पॉप-अप पर टैप करने के बाद आगे जाइए और रूम क्रिएट करके अपने करीबियों को वीडियो कॉल करने के लिए उन्हें लिंक भेजिए.
इन ऑप्शन का कर सकते हैं इस्तेमाल
- Whatsapp से वीडियो कॉलिंग के दौरान आप कुछ और ऑप्शन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
- वीडियो कॉलिंग के दौरान चाहें तो वीडियो को म्यूट कर सकते हैं.
- आप वीडियो से पहले आवाज को म्यूट कर सकते हैं. जब दूसरे यूजर के पास वीडियो जाएगी तो उस पर कोई आवाज नहीं जाएगी.
यह भी पढ़ें :
Dilbar Song: इस गाने के लिए घंटों खाली पेट रही थीं Nora Fatehi, वीडियो में देखें कैसे बना पिछले दशक का ये सुपरहिट गाना
Source link