विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी सांसदों से की मुलाकात, वैक्सीन सहयोग और क्वाड पर हुई चर्चा

0
10
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

वाशिंगटनः विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को प्रभावशाली अमेरिकी सांसदों से मुलाकात की. ये सांसद डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों ही दलों से थे. उनके बीच क्वाड औक टीका सहयोग को लेकर चर्चा हुई.


सदन की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष सांसद ग्रेगरी मीक्स और सांसद माइकल मैककॉल से मुलाकात के बाद जयशंकर ने कहा, ‘‘टीकों को लेकर हमारे सहयोग तथा क्वाड के बारे में चर्चा की. संबंधों को मजबूत बनाने की खातिर उनके नेतृत्व के महत्व को स्वीकार किया. ’’


चारों सांसद भारत-अमेरिका संबंधों के रह हैं हिमायती
जयशंकर और अमेरिकी सदन में ‘इंडिया कॉकस’ के सह-अध्यक्ष एवं डेमोक्रेटिक पार्टी से सांसद ब्रेड शेर्मन तथा रिपब्लिकन पार्टी से सांसद स्टीव चाबोट के बीच भी अच्छा संवाद हुआ. विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड चुनौती का सामना कर रहे भारत की मदद के लिए अमेरिकी कांग्रेस एक मजबूत स्तंभ रहा है.’’ ये चारों अमेरिकी सांसद भारत-अमेरिका संबंधों के हिमायती रहे हैं.


अर्थव्यवस्था को चीन से अलग करने की दिशा में काम कर रहा भारत
शेर्मन ने एक ट्वीट में बताया कि उन्हें इस दौरान पता चला कि भारत किस तरह से कोविड-19 का सामना कर रहा है और अपनी अर्थव्यवस्था को चीन से अलग करने की दिशा में काम कर रहा है. 


गौरतलब है कि जयशंकर अमेरिका दौरे पर हैं. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से भी मुलाकात की. बुधवार को वह वाशिंगटन गए जहां उनका अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात का कार्यक्रम रहा. राष्ट्रपति जो बाइडन के जनवरी में पद संभालने के बाद से यह किसी वरिष्ठ भारतीय मंत्री का पहला अमेरिका दौरा है.


 यह भी पढ़ें-
संयुक्त राष्ट्र ने की गाजा की तात्कालिक सहायता और ढांचागत मरम्मत के लिए मदद की अपील, जुटाए जाएंगे 9.5 करोड़ डॉलर का राशी


UN के प्रतिष्ठित मेडल से सम्मानित होंगे तीन भारतीय शांतिरक्षक, मरणोपरांत मिला सम्मान



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here