17 साल की कोशिशों के बाद आखिरकार अपनी प्राइवेट स्पेस कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक के स्पेसक्राफ़्ट में कंपनी के फ़ाउंडर रिचर्ड ने 5 सदस्यों के साथ अंतरिक्ष की यात्रा की। 20 जुलाई को amazon के फाउंडर जेफ़ बेज़ोस भी ये करने वाले हैं। लेकिन 4-5 मिनट के zero gravity अनुभव पर करोडों का खर्च और निकट भविष्य में इस यात्रा के लिए अमीरों का चाव देखकर इसकी ज़रूरत पर सवाल भी खड़े होने लगे हैं। हम भूल रहे हैं कि आपसे आपके घर पर बैठे हुए मैं ये बात कह पा रहा हूं, इसके पीछे भी अंतरिक्ष ही है.. ऐसे कई वरदान इंसान को अंतरिक्ष यात्रा से ही मिले हैं।
Source link