विदेश में चल रही प्राइवेट कंपनियों की रेस, भारत का अंतरिक्ष मिशन कब पहुंचेगा Space?

0
7
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

17 साल की कोशिशों के बाद आखिरकार अपनी प्राइवेट स्पेस कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक के स्पेसक्राफ़्ट में कंपनी के फ़ाउंडर रिचर्ड ने 5 सदस्यों के साथ अंतरिक्ष की यात्रा की। 20 जुलाई को amazon के फाउंडर जेफ़ बेज़ोस भी ये करने वाले हैं। लेकिन 4-5 मिनट के zero gravity अनुभव पर करोडों का खर्च और निकट भविष्य में इस यात्रा के लिए अमीरों का चाव देखकर इसकी ज़रूरत पर सवाल भी खड़े  होने लगे हैं। हम भूल रहे हैं कि आपसे आपके घर पर बैठे हुए मैं ये बात कह पा रहा हूं, इसके पीछे भी अंतरिक्ष ही है.. ऐसे कई वरदान इंसान को अंतरिक्ष यात्रा से ही मिले हैं। 



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here