संयुक्त राष्ट्र: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस ने शुक्रवार को कहा कि भारत की कोविड-19 स्थिति चिंतित कर रही है जहां कई राज्यों में संक्रमण के चिंतित करने वाली संख्या में मामले आ रहे हैं, अस्पतालों में लोग भर्ती हो रहे हैं और मौतें हो रही हैं.
महामारी का दूसरा साल अधिक घातक
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि महामारी का दूसरा साल दुनिया के लिए पहले साल के मुकाबले अधिक घातक होगा. घेब्रेयियस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने में भारत की मदद कर रहा है और हजारों की संख्या में ऑक्सीजन सांद्रक, अस्थायी एवं चल अस्पतालों के लिए टेंट, मास्क और अन्य चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति कर रहा है.
भारत की स्थिति चिंताजनक
विश्व निकाय के महानिदेशक ने दैनिक मीडिया संवाद में कहा, ‘‘भारत की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, कई राज्यों में चिंतित करने के स्तर तक मामले, अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या और मौतों बढ़ रही हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी साझेदारों को धन्यवाद देते हैं जो भारत की मदद कर रहे हैं.’’
शुक्रवार को 3,43,144 मामले सामने आए
आपको बता दें कि, देश में शुक्रवार की सुबह आठ बजे देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3.43 लाख नए केस सामने आए. ये मामले गुरुवार के मामलों से कम हैं, वहीं, मौतों की संख्या में भी कमी आई है. पिछले 24 घंटों में 3,43,144 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 4,000 मौतें हुई हैं. देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 3704893 हो गई है.
ये भी पढ़ें.
Varanasi: कोविड मरीजों के परिजनों को रेमडेसिविर के लिये नहीं भटकना होगा, आगे आई रेड क्रॉस सोसाइटी
Source link