विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आग्रह किया है कि फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 के हिफाजती उपायों पर अमल जारी रखना चाहिए क्योंकि अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वेरिएन्ट दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है. संगठन की असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल डॉक्टर मारिनागेला सिमो ने मुख्यालय की प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "लोग सिर्फ वैक्सीन की दो डोज के इस्तेमाल से सुरक्षित महसूस नहीं कर सकते. उनको अभी भी खुद की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत होगी."
वैक्सीन लगवाने वाले भी मास्क का इस्तेमाल जारी रखें- WHO
उन्होंने बताया कि सिर्फ वैक्सीन कम्यूनिटी प्रसार को नहीं रोक पाएगी. लोगों को फेस मास्क का इस्तेमाल घर से बाहर या चहारदीवारी में जारी रखने की जरूरत है, हाथों की साफ-सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और भीड़भाड़ से परहेज करना होगा. ये हिफाजती उपाय अभी भी अहमियत रखते हैं, यहां तक अगर आपका पूरी तरह टीकाकरण भी हो चुका हो, तब भी. वैश्विक स्वास्थ्य संगठन का ये बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका समेत दुनिया के कुछ देशों ने मास्क की पाबंदी खत्म कर दी है और महामारी से जुड़ी सख्तियों में ढील दी जा रही हैं क्योंकि कोविड-19 वैक्सीन से नए संक्रमण और मौत की संख्या में गिरावट आई है.
विशेषज्ञों ने कहा सिर्फ वैक्सीन से कम्यूनिटी प्रसार नहीं रुकेगा
विशेषज्ञों का कहना है कि तेजी से फैलनेवाला वेरिएन्ट डेल्टा कई ऐसे देशों में फैल सकता है जहां टीकाकरण की दर बहुत कम है. विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख के वरिष्ठ सलाहकार डॉक्टर ब्रूस आइलेवर्ड ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा "आप कुछ उपायों में कटौती कर सकते हैं और अलग-अलग देशों की अलग-अलग सिफारिशें इस सिलसिले में हैं. लेकिन सावधानी की अभी भी जरूरत है क्योंकि हम देख रहे हैं कि नए वेरिएन्ट्स उजागर हो रहे हैं." अधिकारियों का कहना है कि पहली बार भारत में पाया गया वेरिएन्ट अब कम से कम 92 देशों में सबसे तेज कोरोना वायरस का स्ट्रेन बन गया है.
उन्होंने बताया कि ऐसी खबर है कि डेल्टा वेरिएन्ट गंभीर लक्षणों का कारण भी बनता है, लेकिन उन नतीजों की पुष्टि के लिए अभी और रिसर्च करने की जरूरत है. अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उसे ‘गंभीर चिंता’ बताते हुए कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से जुड़ी मौत ‘खतरनाक’ डेल्टा वेरिएन्ट के फैलाव की वजह से बढ़ेगी. उन्होंने अमेरिकी लोगों को चेताया कि टीकाकरण नहीं करानेवालों को इसका ज्यादा खतरा है.
Weight Loss Tips: सबसे असरदार वेट लॉस ड्रिंक, सप्ताह में 1 बार पीएं, गायब हो जाएगी चर्बी
Parenting Tips: ओट्स से बनाएं 3 टेस्टी ब्रेकफास्ट, बच्चा रहेगा हेल्दी एंड हैप्पी
Source link