शेयर बाजार में तेजी जारी, हरे निशान पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी

Share Market Live:  शेयर बाजार आज एक नए शिखर के साथ दिन के कारोबार की शुरुआत की। सोमवार को बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 255 अंकों की बढ़त के साथ 60,303 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17,932.20 पर खुला और शुरुआती कारोबार में 63 अंकों के फायदे के साथ 17917 के स्तर पर था, जबकि सेंसेक्स 219.66 अंकों की तेजी के साथ 60,268.13 के स्तर पर। 

शुरुआती कारोबार में निफ्टी टॉप गेनर की लिस्ट में ओएनजीसी 2.76 प्रतिशत की तेजी के साथ टॉप पर था। जबकि अन्य स्टॉक्स में टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा औल कोल इंडिया भी थे। अगर टॉप लूजर की बात करें तो डिविस लैब, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, विप्रो और टाटा कंज्यूमर के शेयर थे। कारोबार के शुरुआत में निफ्टी 50 के 34 स्टॉक्स हरे और 16 लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं 22 हरे और 8 लाल निशान पर।

इस हफ्ते कैसी रहेगी चाल

शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह वैश्विक रुख से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताते हुए कहा कि मासिक डेरिवेटिव्स निपटान और ऊंचे मूल्यांकन की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है। बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को अपने इतिहास में पहली बार 60,000 अंक के स्तर के पार गया। सेंसेक्स को 50,000 अंक से 60,000 अंक की अपनी यात्रा को पूरा करने में सिर्फ आठ महीने लगे हैं।

यह भी पढ़ें: निवेशकों को छोटी कंपनियों के आईपीओ से मिला कम रिटर्न, 40 फीसद एसएमई कंपिनयों के शेयर अपनी सूचीबद्ध भाव से नीचे लुढ़के

इस साल जनवरी में पहली बार सेंसेक्स ने 50,000 अंक का ऐतिहासिक स्तर पार किया था। सेंसेक्स 31 साल में 1,000 अंक से 60,000 अंक पर पहुंचा है। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, भारत में तेजड़िया दौड़ का सिलसिला जारी है और सेंसेक्स सभी चिंताओं को नजरअंदाज कर 60,000 अंक के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचा है। हम 2003-2007 की तेजड़िया दौड़ को फिर देख रहे हैं। ऐसे में यह उड़ान अगले दो-तीन साल तक जारी रह सकती है। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लघु अवधि में ‘करेक्शन’ की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *