शेयर बाजार में बिकवाली बरकरार, सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी भी धड़ाम
भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का सिलसिला जारी है। मंगलवार के बाद अब सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई। कारोबार के शुरुआती मिनटों में ही सेंसेक्स करीब 500 अंक तक टूटकर 59,200 अंक के नीचे आ गया। बता दें कि सेंसेक्स ने बीते सोमवार को 60412.32 अंक के स्तर को टच किया था। ये सेंसेक्स के इतिहास का सबसे बड़ा स्तर है। वहीं निफ्टी भी करीब 100 अंक लुढ़ककर 17,650 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
बीएसई इंडेक्स पर सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग और फाइनेंस शेयर में देखने को मिल रहे हैं। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस के स्टॉक लाल निशान पर हैं। ऑटो कंपनियों के भी शेयर में सुस्ती है। मसल, बजाज ऑटो, मारुति के शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है।
एलन मस्क ने जेफ बेजोस से छीनी अरबपति नंबर 1 की कुर्सी, मुकेश अंबानी से 3 कदम दूर गौतम अडानी
मंगलवार को बाजार का हाल: बीते मंगलवार को शेयर बाजार में जबरदस्त बिकवाली रही। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 1,032 अंक तक टूट गया था, लेकिन बाद में बाजार कुछ संभला और अंत में 410.28 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,667.60 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 106.50 अंक यानी 0.60 प्रतिशत टूटकर 17,748.60 अंक पर बंद हुआ।
गिरावट की वजह: शेयर बाजार में गिरावट की वजह ग्लोबल हैं। बीते कुछ दिनों से चीन के रियल एस्टेट एवरग्रांड कंपनी का संकट बरकरार है तो अब देश में बिजली कटौती ने भी दुनिया की परेशानी बढ़ा दी है। ऐसा माना जा रहा है कि चीन की इकोनॉमी सुस्ती की ओर बढ़ रही है। ये हालात दुनियाभर के लिए शुभ संकेत नहीं हैं, क्योंकि भारत समेत कई देश चीन की इकोनॉमी से जुड़े हैं।
Source link