शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स ने लगाई 975 अंकों की छलांग, निफ्टी 269 अंक उछला

0
19
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बजार जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 975.62 अंक या 1.97% की छलांग के साथ 50,540.48 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 269.25 (1.81%) अंक उछलकर 15,175.30 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 में से 28 स्टॉक्स हरे निशान पर बंद हुए। वहीं निफ्टी 50 के 45 स्टॉक्स फायदे में और 5 नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है। बैंकिग, फाइनेंस शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। बढ़त में फाइनेशियल सेक्टरों के दिग्गजों  एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और  कोटक महिंद्रा बैंक का योगदान खास रहा है और बाजार 10 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। वहीं बैंक निफ्टी 2 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी टॉप गेनर की बात करें तो एसबीआई 5.04 फीसद उछलकर 404 रुपये पर बंद हुआ। एसबीआई के शेयरों में उछाल, उसकी चौथी तीमाही के बेहतर नतीजों की वजह से आया। वहीं एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर निफ्टी टॉप गेनर में रहे। लूजर की लिस्ट में ग्रासिम, पावरग्रिड, आईओसी, आयशर मोटर्स और डॉ रेड्डी रहे।

सेंसेक्स की उछाल में देखें किन कंपनियों का कितना योगदान

शेयर लेटेस्ट प्राइस बढ़त/गिरावट रुपये में सेंसेक्स में योगदान अंको में
HDFCBANK 1,497.00 64.15 239.45
ICICIBANK 642.45 23.9 151.25
HDFC 2,515.70 70.65 116.56
AXISBANK 730.7 24.8 59.8
KOTAKBANK 1,757.55 49 58.65
SBIN 401.1 16.55 58.15
INFY 1,354.70 15.25 51.15
RELIANCE 2,000.90 15.6 46.17
BHARTIARTL 530.9 10.2 22.41
INDUSINDBK 1,016.25 40.75 21.19
TCS 3,080.40 20.4 19.34
ITC 209.05 2.05 16.39
ASIANPAINT 2,832.30 37.1 15.31
POWERGRID 228.1 -0.8 -1.88
DRREDDY 5,216.75 -19.55 -2.18

अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी 3.82 फीसद, ऑटो 0.84 फीसद, NIFTY FINANCIAL SERVICES 3.21 फीसद, एफएमसीजी 0.62 फीसद,  IT 0.81 फीसद, MEDIA    0.99 फीसद, NIFTY METAL 0.43  फीसद की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं NIFTY PHARMA 0.17, NIFTY PSU BANK     3.80, प्राइवेट बैंक 3.62, निफ्टी रियल्टी में 1.15 फीसद की बढ़त रहीं।

 रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोदी मोदी ने कहा कि मुख्य रूप से वित्तीय कंपनियों के शेयरों में मजबूती से बाजार में तेजी लौटी।  उन्होंने कहा,” एसबीआई समेत वित्तीय सेवा कंपनियों के बेहतर परिणाम और फंसे कर्ज की स्थिति में सुधार की रिपोर्ट से बाजार को समर्थन मिला। पुन: कोविड-19 संक्रमण के मामले में दैनिक आधार पर कमी से भी वित्तीय कंपनियों को लेकर भरोसा बढ़ा जिसका असर बाजार पर पड़ा। दवा कंपनियों को छोड़कर सभी क्षेत्रों में लिवाली देखी गयी। 

मोदी के अनुसार यह कहा जा रहा था कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर मई के अंत या जून के मध्य तक चरम पर होगी। यह सही जान पड़ रहा है। इसका प्रभाव 2021-22 की पहली तिमाही से आगे नहीं जाना चाहिए। इन सबसे निवेशकों के बीच भरोसा बढ़ रहा है।  एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई और सोल नकारात्मक दायरे में रहे जबकि तोक्यो तथा हांगकांग लाभ के साथ बंद हुए।  यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में बढ़त का रुख रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65.66 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

रुपया 29 पैसे की तेजी के साथ प्रति डालर 72.83 पर बंद

विदेशी मुद्राओं के समक्ष अमेरिकी डालर में नरमी बने रहने के बीच घरेलू शेयर बाजार में तेजी रहने से शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपये को को बल मिला और इसकी विनिमय दर 29 पैसे सुधर कर 72.83 (अनंतिम) रुपये प्रति डालर पर बंद हुई।  सुबह डालर 72.98 पर खुला और दिन में इसमें 72.83-73.09 के बीच बढ़ देखी गई। कारोबार के अंत में रुपये की विनिमय दर पिछले बंद से 29 पैसे मजबूत हो 72.83 रुपये प्रति डॉलर रही।  बृहस्पतिवार को डालर का बंद भाव 73.12 था।

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here