Share Market Close: शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को मजबूती के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 166.07 अंकों की बढ़त के साथ 52,484.67 के स्तर पर तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 42.20 अंकों की तेजी के साथ 15,722.20 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौर निफ्टी 50 में 28 स्टॉक्स हरे निशान और 21 लाल पर बंद हुए। वहीं सेंसेक्स में 14 नुकसान और 16 फायदे के साथ बंद हुए।
यह भी पढ़ें: क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी का IPO 7 जुलाई को, मूल्य दायरा 880-890 रुपये प्रति शेयर तय
अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, मेटल, एफएमसीजी और निफ्टी पीएसयू बैंक को छोड़ निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, आई, मीडिया, फार्मा, प्राइवेट बैंक और रियलटी हरे निशान पर बंद हुए।
सुबह का हाल
शेयर बाजार गुरुवार की तरह आज भी मजबूती के साथ खुला। सेंसेक्स शुक्रवार को 115.95 अंकों की तेजी के साथ 52,434.55 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी ने 25 अंक ऊपर 15,705.85 के स्तर पर आज दिन के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में बढ़त महज 49.21अंकों की रह गई और यह 52,367.81 के स्तर पर आ गया। वहीं निफ्टी भी 11.85 (0.08%) अंकों की बढ़त के साथ 15,691.85 के स्तर पर था।
Source link