सपने में शेर दिखाई दे तो हो जाएं सावधान, इस बात का हो सकता है संकेत, जानें इस सपने का मतलब

Dream Meaning in Hindi: सपनों का व्यर्थ नहीं समझना चाहिए. कुछ सपनों के बहुत ही गहरे और गंभीर अर्थ भी होते हैं, जो हमे आने वाले दिनों की स्थिति के बारे में भी संकेत देते हैं. इसलिए सपने में जब कोई विशिष्ट वस्तु, जीव, स्थान आदि दिखाई दे तो उसके अर्थ को जानना और समझना चाहिए. क्योंकि कभी कभी इन चीजों में जीवन की सफलता का रहस्य भी छिपा होता है.

सपने में शेर दिखना (Sapne Mein Sher Dekhna)
सपने में शेर का दिखना बहुत ही विशेष माना गया है. शेर को सिंह भी कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र में राशि चक्र के अनुसार 5वीं राशि सिंह है. जिसका प्रतीत सिंह है. सिंह को जंगल का राजा भी कहा जाता है. जब ये सपने में दिखाई देता है तो इसके कई अर्थ हो सकते हैं. आइए समझते हैं इन्हें-

शक्ति में वृद्धि- सपने में शेर का दिखाई देना इस बात का भी संकेत हो सकता है कि आने वाले दिनों में आपकी शक्ति में वृद्धि होने जा रही है. यानि कोई पद प्राप्त हो सकता है.

शत्रुओं पर विजय- शेर का सपने में दिखना इस बात का भी इशारा करता है कि आप शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकते है. शेर को शक्ति, साहस और बल का भी प्रतीक माना गया है.

प्रेम संबंधों में सफलता- शेर के अतिरिक्त यदि शेर और शेरनी का जोड़ा सपने में दिखाई देता है तो ये सुखद दांपत्य का प्रतीक हो सकता है. इसके साथ ही यदि सपने में शेर के बच्चे दिखाई दें तो, जॉब और करियर में अचानक वृद्धि का संकेत है. शेर के बच्चों का दिखाई देना जॉब परिवर्तन और या फिर नई जॉब की तरफ भी इशारा करते हैं. यह इस बात का भी संकेत करता है कि आने वाले दिनों में आपको प्रेम संबंधों में सफलता मिल सकती है. या फिर विवाह जैसी स्थिति बन सकती है.

यह भी पढ़ें:
Pradosh Vrat 2021: सावन मास का अंतिम प्रदोष व्रत, जानें डेट, तिथि और शुभ मुहूर्त

सिंह राशि में अद्भूत संयोग, ग्रहों के राजा सूर्य, सेनापति मंगल और राजकुमार बुध कर रहे गोचर, जानें फल

Shani Dev: 21 अगस्त को सावन का आखिरी शनिवार है, शनि देव को ऐसे करें शांत, इस दिन बन रहा है ‘सौभाग्य’ योग

Sawan 2021: 22 अगस्त को समाप्त हो रहा है सावन का महीना, इसके बाद कौन सा महीना आरंभ होगा, जानें

Panchak August 2021: 22 अगस्त से पहले निपटा लें शुभ और मांगलिक कार्य, आरंभ होने जा रहा है ‘पंचक’, इस बार बन रहा है ‘रोग’ पंचक का योग

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *