सफलता की कुंजी: ऐसे मित्र से दूरी बनाकर ही रखें, संकट के समय छोड़ जाते हैं साथ
Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts in Hindi: सफलता की कुंजी कहती है कि जीवन में सफलता सच्चे और योग्य मित्रों पर भी निर्भर करती है. जिस व्यक्ति के पास अच्छे और सच्चे मित्र हैं, उसके लिए प्रत्येक चुनौती आसान हो जाती है. हर लक्ष्य छोटा लगने लगता है. सच्चे मित्र को जीवन का उपहार भी माना गया है. इसीलिए मित्रों के चयन में सदैव सावधानी बरतनी चाहिए. जो लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं, उन्हें आगे चलकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
गीता में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि व्यक्ति को अपनी संगत को लेकर सतर्क और जागरूक रहना चाहिए. संगत अच्छी होने पर ही व्यक्ति के गुणों में निखार आता है. विद्वान भी मानते हैं आसपास यदि अच्छे लोग रहते हैं तो व्यक्ति अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर पाता है. वहीं जब व्यक्ति बुरे लोग या बुरी संगत से घिर जाता है तो, प्रतिभाशाली होने के बाद भी व्यक्ति बेहतर परिणाम प्राप्त करने से वंचित रह जाता है.
विद्वानों के अनुसार सच्चा मित्र वो है, जो बुरे वक्त में भी छाया की तरह साथ खड़ा रहे. चाणक्य नीति कहती है कि बुरे वक्त में ही मित्र, पत्नी और सेवक की पहचान होती है. बुरे वक्त में जो साथ निभाए, सुख और दुख में साथ खड़ा रहे, वो ही सच्चा मित्र होता है. वहीं ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखना चाहिए-
झूठ बोलना- जो व्यक्ति अपने स्वार्थ के लिए झूठ बोलने के लिए तैयार रहे, ऐसे व्यक्ति से सावधान रहना चाहिए. ऐसे व्यक्ति कभी सच्चे मित्र नहीं हो सकते हैं. झूठ बोलने वाला व्यक्ति अवसर आने पर तुरंत साथ छोड़ जाता है. मुसीबत की घड़ी में ऐसे लोग सबसे पहले दूर हो जाते हैं. अत: ऐसे लोगों की दोस्ती कभी न करें.
स्वार्थी- विद्वानों की मानें तो जो लोग अपने स्वार्थ के लिए सदैव मुख देखकर बात करें. सदैव प्रंशसा करें. ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए. ऐसे लोग स्वार्थ की पूर्ति करने के लिए संबंध बनाते हैं और जब इनका कार्य पूर्ण हो जाता है, तो ये त्याग कर देते हैं. ऐसे लोगों से कभी मित्रता न करें.
यह भी पढ़ें:
August 22 Special Day: 22 अगस्त का दिन है बेहद खास, रक्षा बंधन और श्रावण पूर्णिमा के साथ इस दिन सावन मास का होगा समापन
Surya Grahan 2021: दिसंबर में लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, इन देशों पर पड़ेगा प्रभाव, भारत के लिए कैसा रहेगा, जानें
Dream: सपने में शेर दिखाई दे तो हो जाएं सावधान, इस बात का हो सकता है संकेत, जानें इस सपने का मतलब
Source link