सफलता की कुंजी: लक्ष्मी जी इन कार्यों से होती हैं प्रसन्न, जीवन में नहीं रहती है धन की कमी

0
6
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Safalta Ki Kunji: चाणक्य नीति कहती है कि लक्ष्मी जी का आशीर्वाद जिस व्यक्ति को प्राप्त होता है, उसका जीवन दुखों से रहित हो जाता है. हर प्रकार की सुख सुविधाएं और संसाधन उसे प्राप्त होने लगते हैं. शास्त्रों में लक्ष्मी जी को वैभव प्रदान करने वाली देवी माना गया है. कलियुग में लक्ष्मी जी को विशेष स्थान प्राप्त है. लक्ष्मी जी कृपा हर व्यक्ति प्राप्त करना चाहता है, लेकिन इसमें सफलता सभी को प्राप्त नहीं होती है.

लक्ष्मी जी का आशीष चाहिए तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. लक्ष्मी जी को स्वच्छता, अनुशासन और परिश्रम अधिक प्रिय है. जो व्यक्ति इन गुणों को आत्मसात कर लेता है, उसे लक्ष्मी जी का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त होता है. गीता में भी भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि परिश्रम और कठोर अनुशासन का पालन करने से समृद्धि प्राप्त होती है. 
विद्वानों की मानें तो जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कुछ गुणों को विशेष वरियता प्रदान करनी चाहिए. लक्ष्मी जी इन कार्यों को करने से प्रसन्न होती हैं-

समय पर कार्यों को पूर्ण करें
विद्वानों का मानना है कि जो लोग अपने सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करते हैं. निधारित समय पर समस्त कार्यों को समाप्त करते हैं. ऐसे लोग सफलता प्राप्त करते हैं. व्यक्ति को लक्ष्मी जी कृपा चाहिए तो उसे समय का पाबंद होना चाहिए. आलस व्यक्ति को लक्ष्मी जी से दूर करता है.

अनुशासन का पालन करें
लक्ष्मी जी अनुशासन का पालन करने वालों को अपना आशीर्वाद प्रदान करती हैं. जो व्यक्ति अनुशासित जीवन शैली को अपनाता है, समय की कीमत समझता है, ऐसे व्यक्ति से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं.

मानव कल्याण में योगदान प्रदान करें
विद्वानों के अनुसार जो व्यक्ति अपने हर कार्य में मानव हित का ध्यान रखता है, ऐसे व्यक्ति से लक्ष्मी जी खुश रहती हैं. लक्ष्मी जी ऐसे व्यक्ति को धन के साथ मान सम्मान भी प्रदान करती हैं.

यह भी पढ़ें
Shani Dev: शनिवार को शनि देव को खुश करने के लिए इन चीजों का दान करें, शनि की दशा, साढ़ेसाती और ढैय्या से परेशान हैं, तो मिलेगा आराम

आषाढ़ मास की पहली संकष्टी चतुर्थी कब है? जानें गणपति बप्पा को प्रसन्न करने का उपाय, जॉब और धन से जुड़ी दिक्कतें होंगी दूर

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here