सबसे बड़े कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च हुआ Leitz Phone 1

0
20
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल कैमरे और लैंस बनाने के लिए मशहुर जर्मन कंपनी Leica स्मार्टफोन सेगमेंट में अपने पांव जमाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसी क्रम में Leica ने अपने पहले स्मार्टफोन हैंडसेट Leitz Phone 1 को लॉन्च कर दिया है. इससे पहले  Leica कैमरों के साथ कई स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च होते देखा गया था, जो फिलहाल पार्टनरशिप में आया करते थे. वहीं अब कंपनी ने अपना पहले स्मार्टफोन हैंडसेट Leitz Phone 1 बाजार में उतार दिया है.

Leica के Leitz Phone 1 स्मार्टफोन को जापान में सॉफ्टबैंक की ओर से लॉन्च किया गया है. यह हाल ही में पिछले महीने Sharp की ओर से लॉन्च किए गए Aquos R6 के जैसा दिखता है. इस स्मार्टफोन की खास बात इसका कैमरा है जो 1 इंच का 20 एमपी कैमरा सेंसर सेटअप के साथ आता है. इसमें 12.6 एमपी सेल्फी शूटर फ्रंट कैमरा दिया गया है जो Sharp Aquos R6 स्मार्टफोन में भी दिया गया है. 

स्पेसिफिकेशंस

Leica का Leitz Phone 1 स्मार्टफोन  फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रोसेसर पर वर्क करता है. यह 12GB रैम और 256GB स्टोरेज और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को एक विशेष ‘लीट्ज़ लुक्स’ फीचर मिलता है जो मोनोक्रोम फ़ोटो और वीडियो लेने में मदद करता है. इसमें 6.6-इंच UXGA + (2,730×1,260 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दी गई है. 

फोन की कीमत की बात करें तो यह काफी महंगा फोन है. इसकी कीमत 187,920 येन या $1,696 है जो भारत में लगभग 1.25 लाख रुपए के बराबर आंकी गई है. फिलहाल Leica के इस स्मार्टफोन को जापान में ही लॉन्च किया गया है. यह भारत सहित अन्य देशों में कब तक आएगा, इस पर आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं किया गया है.

Apple के iPhone 13 से मुकाबला

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऐपल iPhone 13 सीरीज के तहत iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को लॉन्च कर सकती है. इस साल तय समय में नई iPhone 13 सीरीज के लॉन्च होने की उम्मीद है. अनुमान लगाया जा रहा है कि iPhone 13 में 6.1 इंच की डिस्प्ले हो सकती है. यूजर्स को iPhone 13 Pro में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले और iPhone 13 Pro Max में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. दोनों ही स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ काम करेंगी. वहीं भारतीय बाजार में इसके बेस मॉडल की कीमत 1,19,000 रुपये हो सकती है.

इसे भी पढ़ेंः
Smartphone को चार्ज करते समय बरतें ये सावधानियां, बढ़ जाएगी बैटरी लाइफ 

OnePlus और Oppo का आपस में हुआ मर्जर, ऐसे काम करेंगी कंपनियां

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here