सर्फसाइड में इमारत के मलबे में चार और शव मिलने से 16 हुई मृतकों की संख्या

0
27
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

सर्फसाइडः फ्लोरिडा के सर्फसाइड में जमींदोज हुई इमारत के मलबे से चार और शव मिलने के साथ मृतकों की संख्या 16 हो गयी है. मियामी डाडे के सहायक दमकल प्रमुख रेदे जदल्ला ने बताया कि मंगलवार की रात बचावकर्मियों को चार लोगों के शव मिले. मलबे से बाकी लापता लोगों की तलाश की जा रही है. 


हादसे के बाद से अब भी 140 लोग लापता हैं. मियामी डाडे काउंटी कार्यालय के आपातकालीन सेवा के प्रमुख चार्ल्स सिरिल ने बताया कि 900 बचावकर्मी लगातार मलबे से शवों की तलाश में जुटे हैं.


मियामी डाडे की मेयर डेनिएला लेविन कावा ने कहा कि इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या अब 16 हो गई है. मेयर ने कहा कि अब चार अतिरिक्त पीड़ितों को बरामद किया गया है, जिससे मृतकों की संख्या 16 हो गई है. 


बता दें कि पिछले गुरुवार को फ्लोरिडा के सर्फसाइड में एक आवासीय इमारत के आंशिक रूप से ढह जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें अब चार और लाशों के मिलने से मौत का आंकड़ा 16 पहुंच गया है.


इसे भी पढ़ेंः
मुकुल गोयल बने उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी, हितेश चंद्र अवस्थी की जगह लेंगे


अदार पूनावाला बोले, जनवरी-फरवरी के बीच 6 करोड़ वैक्सीन डोज का किया निर्यात; दूसरी लहर के बाद सारा ध्यान भारत पर



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here