सियासत: रामदास अठावले ने कहा- 2024 के चुनावों में फिर पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए को जीत मिलेगी

0
16
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Mon, 14 Jun 2021 12:59 AM IST

सार

रामदास अठावले अक्सर बातों का जबाव अपनी खास शायरी से देते हैं। वह शायरी संसद में भी सुनाते हैं और संसद भवन ठहाकों से गूंज उठता है। एक बार फिर उन्होंने अपने अंदाज में प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए 2024 में पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की जीत की भविष्यवाणी कर दी है।

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
– फोटो : ani

ख़बर सुनें

अपने खास अंदाज के लिए परिचित केंद्रीय मंत्री और आरपीआई प्रमुख रामदास अठावले ने 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही एनडीए को 2024 के आम चुनाव में जीत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि 2019 (आम चुनाव) में प्रशांत किशोर के बिना समर्थन के भाजपा ने 303 सीटें जीतीं। विपक्षी दल सदन (संसद) में एनडीए का समर्थन करते हैं। 2024 के आम चुनावों में पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए को जीत मिलेगी।
 

वहीं रामदास अठावले ने एक शायरीनुमा ट्वीट भी किया, ‘प्रशांत किशोर के मत बनो आदी, नरेंद्र मोदी हैं पक्के अम्बेडकरवादी। 2024 में फिर से पीएम बनेंगे मोदी।’
 

कोरोना को भगाने के लिए दे चुके हैं कई नारे
रामदास अठावले ने 20 फरवरी को ‘गो कोरोना गो’ का नारा दिया था और वहीं कोरोना वायरस के मामले कम होने पर उन्होंने नया नारा ‘नो कोरोना कोरोना नो’ दिया था। आपको बता दें कि उस समय केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने ‘गो कोरोना गो’ का नारा देकर काफी सुर्खियां बटोरी थी और सोशल मीडिया में भी यह काफी वायरल हुआ था।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के नेता अठावले कहा था कि लोगों को कोरोना वायरस से डरना नहीं है और इसके बजाय इसे मारना है। साथ ही लोगों से कहा था कि आप बिल्कुल मत रोना, कुछ दिन के बाद चला जाएगा कोरोना। कोरोना से मत डरो ना, कोरोना को अभी मारो ना।’ उसके बाद उन्होंने नारा लगाया कि, ‘कोरोना गो गो गो। गो कोरोना, गो कोरोना, गो कोरोना। नो कोरोना, नो कोरोना।

विस्तार

अपने खास अंदाज के लिए परिचित केंद्रीय मंत्री और आरपीआई प्रमुख रामदास अठावले ने 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही एनडीए को 2024 के आम चुनाव में जीत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि 2019 (आम चुनाव) में प्रशांत किशोर के बिना समर्थन के भाजपा ने 303 सीटें जीतीं। विपक्षी दल सदन (संसद) में एनडीए का समर्थन करते हैं। 2024 के आम चुनावों में पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए को जीत मिलेगी।

 


वहीं रामदास अठावले ने एक शायरीनुमा ट्वीट भी किया, ‘प्रशांत किशोर के मत बनो आदी, नरेंद्र मोदी हैं पक्के अम्बेडकरवादी। 2024 में फिर से पीएम बनेंगे मोदी।’

 

कोरोना को भगाने के लिए दे चुके हैं कई नारे

रामदास अठावले ने 20 फरवरी को ‘गो कोरोना गो’ का नारा दिया था और वहीं कोरोना वायरस के मामले कम होने पर उन्होंने नया नारा ‘नो कोरोना कोरोना नो’ दिया था। आपको बता दें कि उस समय केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने ‘गो कोरोना गो’ का नारा देकर काफी सुर्खियां बटोरी थी और सोशल मीडिया में भी यह काफी वायरल हुआ था।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के नेता अठावले कहा था कि लोगों को कोरोना वायरस से डरना नहीं है और इसके बजाय इसे मारना है। साथ ही लोगों से कहा था कि आप बिल्कुल मत रोना, कुछ दिन के बाद चला जाएगा कोरोना। कोरोना से मत डरो ना, कोरोना को अभी मारो ना।’ उसके बाद उन्होंने नारा लगाया कि, ‘कोरोना गो गो गो। गो कोरोना, गो कोरोना, गो कोरोना। नो कोरोना, नो कोरोना।



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here