न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Mon, 14 Jun 2021 12:59 AM IST
सार
रामदास अठावले अक्सर बातों का जबाव अपनी खास शायरी से देते हैं। वह शायरी संसद में भी सुनाते हैं और संसद भवन ठहाकों से गूंज उठता है। एक बार फिर उन्होंने अपने अंदाज में प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए 2024 में पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की जीत की भविष्यवाणी कर दी है।
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
– फोटो : ani
ख़बर सुनें
विस्तार
उन्होंने कहा कि 2019 (आम चुनाव) में प्रशांत किशोर के बिना समर्थन के भाजपा ने 303 सीटें जीतीं। विपक्षी दल सदन (संसद) में एनडीए का समर्थन करते हैं। 2024 के आम चुनावों में पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए को जीत मिलेगी।
BJP won 303 seats without Prashant Kishor’s support in 2019 (general election). Opposition parties support NDA in House (Parliament). In 2024 general elections, the NDA will get a victory under the leadership of PM Modi: Union Minister & RPI chief Ramdas Athawale (13.06.21) pic.twitter.com/gRM9XTH6CA
— ANI (@ANI) June 13, 2021
वहीं रामदास अठावले ने एक शायरीनुमा ट्वीट भी किया, ‘प्रशांत किशोर के मत बनो आदी, नरेंद्र मोदी हैं पक्के अम्बेडकरवादी। 2024 में फिर से पीएम बनेंगे मोदी।’
प्रशांत किशोर के मत बनो आदी,
नरेंद्र मोदी हैं पक्के अम्बेडकरवादी।
2024 में फिर से पीएम बनेंगे मोदी !— Dr.Ramdas Athawale (@RamdasAthawale) June 13, 2021
कोरोना को भगाने के लिए दे चुके हैं कई नारे
रामदास अठावले ने 20 फरवरी को ‘गो कोरोना गो’ का नारा दिया था और वहीं कोरोना वायरस के मामले कम होने पर उन्होंने नया नारा ‘नो कोरोना कोरोना नो’ दिया था। आपको बता दें कि उस समय केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने ‘गो कोरोना गो’ का नारा देकर काफी सुर्खियां बटोरी थी और सोशल मीडिया में भी यह काफी वायरल हुआ था।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के नेता अठावले कहा था कि लोगों को कोरोना वायरस से डरना नहीं है और इसके बजाय इसे मारना है। साथ ही लोगों से कहा था कि आप बिल्कुल मत रोना, कुछ दिन के बाद चला जाएगा कोरोना। कोरोना से मत डरो ना, कोरोना को अभी मारो ना।’ उसके बाद उन्होंने नारा लगाया कि, ‘कोरोना गो गो गो। गो कोरोना, गो कोरोना, गो कोरोना। नो कोरोना, नो कोरोना।
Source link